अनुमंडल अस्पताल के डॉक्टर पीएचसी में दे रहे सेवा

निर्मली : तकरीबन पांच करोड़ की लागत से बना अनुमंडलीय अस्पताल विभाग व जनप्रतिनिधियों की उदासीनता का शिकार हो गया है. दो साल पूर्व इस अस्पताल का उद्घाटन होना था, लेकिन अब तक अस्पताल से मरीजों को चिकित्सा सुविधा नहीं मिल पा रही है. सौ बेड की क्षमता वाले इस अस्पताल को देख कर लोगों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 30, 2017 4:33 AM

निर्मली : तकरीबन पांच करोड़ की लागत से बना अनुमंडलीय अस्पताल विभाग व जनप्रतिनिधियों की उदासीनता का शिकार हो गया है. दो साल पूर्व इस अस्पताल का उद्घाटन होना था, लेकिन अब तक अस्पताल से मरीजों को चिकित्सा सुविधा नहीं मिल पा रही है. सौ बेड की क्षमता वाले इस अस्पताल को देख कर लोगों में आस जगी थी कि अब क्षेत्र के लोगों को उपचार के लिए बाहर भटकना नहीं पड़ेगा. मालूम हो कि सुपौल-मधुबनी जिले व नेपाल के सीमावर्ती क्षेत्र के बीच निर्मली स्थित है. इस अस्पताल के चालू होने से अनुमंडल के दोनों प्रखंड निर्मली व मरौना सहित मधुबनी जिले के घोघरडीहा, लौकही व सीमावर्ती इलाके के मरीजों की चिकित्सा सुलभ हो जायेगी. अनुमंडलीय अस्पताल इन दिनों मवेशियों की शरणस्थली बन चुकी है.

कागज पर संचालित हो रहा अनुमंडल अस्पताल
सूत्रों की माने तो अनुमंडल अस्पताल के उद्घाटन के बाद अस्पताल में दो चिकित्सकों का पदस्थापन किया गया. साथ ही कई कर्मियों को भी अस्पताल में नियुक्त किया गया, लेकिन जिला प्रशासन की उदासीनता के कारण मरीजों को अब तक चिकित्सा सुविधा नहीं मिली है. साथ ही चंद अतिक्रमणकारियों द्वारा उक्त अस्पताल को मवेशियों का शरण स्थल बना दिया गया है. इस अस्पताल के व्यवस्था की पोल बिजली विभाग ने खोल दी. बिजली विभाग ने अनुमंडल अस्पताल को एक साल का कुल 3 लाख 32 हजार का विद्युत विपत्र भेजा है. प्रतिनियुक्ति का कार्य बंद रहने के बाद अनुमंडल अस्पताल में पदस्थापित चिकित्सक फिलवक्त पीएचसी में सेवा दे रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version