सुपौल : व्यवहार न्यायालय परिसर में शनिवार को बैठक आयोजित कर आठ जुलाई को आयोजित होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत को लेकर विचार-विमर्श किया गया. जिसमें जिला जज अनिल कुमार सिंह, मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी राज कुमार, रबी दास, सुनील कुमार सिंह, विजय कुमार सिंह, अनुमंडल न्यायिक दंडाधिकारी प्रह्लाद कुमार, विवेक कुमार मिश्र, न्यायिक दंडाधिकारी कमलेश सिंह आदि मौजूद थे.
जिला जज ने कहा कि अधिक से अधिक मामलों का निष्पादन हो, इसके लिए प्रचार-प्रसार हो. लोक अदालत में बैंक ऋण, समनीय आपराधिक मुकदमा, टेलीफोन, विद्युत, सिविल, मोटर क्लेम, भू-अर्जन जैसे वादों का निष्पादन किया जायेगा.