हत्यारे की गिरफ्तारी की मांग
हत्या की आशंका . लोगों ने सड़क जाम कर जताया आक्रोश मृत युवक के परिजनों ने आरोप लगाया कि ऑटो चालक शमीम व अन्य लोगों ने तसलीम की हत्या की है. सुपौल : जिले के किशनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत कदमपुरा हाल्ट के समीप शुक्रवार की देर संध्या एक युवक की शव मिलने से आस-पास के […]
हत्या की आशंका . लोगों ने सड़क जाम कर जताया आक्रोश
मृत युवक के परिजनों ने आरोप लगाया कि ऑटो चालक शमीम व अन्य लोगों ने तसलीम की हत्या की है.
सुपौल : जिले के किशनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत कदमपुरा हाल्ट के समीप शुक्रवार की देर संध्या एक युवक की शव मिलने से आस-पास के क्षेत्रों में सनसनी फैल गयी. शव को देख आक्रोशित लोगों ने शनिवार को सदर बाजार स्थित महावीर चौक के समीप जाम कर प्रदर्शन किया. साथ ही आक्रोशित लोगों ने पुलिस प्रशासन से युवक के हत्यारे की अविलंब गिरफ्तार किये जाने की मांग पर अड़े थे, जहां जाम की सूचना पर पहुंची पुलिस ने आक्रोशितों को समझा-बुझा कर शांत कराया. वहीं शव को को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. मृत युवक किसनपुर थाना क्षेत्र के फुलकाहा का निवासी बताया जा रहा है.
वह सिलाई- कटाई का कार्य कर अपने परिवार का भरण-पोषण कर रहा था. परिजनों की मानें तो शुक्रवार की देर संध्या ही अपराधियों ने युवक की हत्या कर दी. साथ ही युवक के शव को कदमपुरा हॉल्ट के समीप फेंक दिया. घटना से गुस्साये परिजनों ने जिला मुख्यालय स्थित महावीर चौक के समीप मुख्य मार्ग को अवरुद्ध कर मामले में शामिल लोगों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की मांग सहित संलिप्त अपराधियों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग करने लगे. तकरीबन एक घंटे तक लगी जाम को तुड़वाने में पुलिस प्रशासन को काफी मशक्कत का सामना करना पड़ा. मामले में किशनपुर थाना अध्यक्ष चंदन कुमार ने बताया कि उन्हें अब तक घटना के बाबत कोई भी आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है. शव को पोस्टमार्टम में भेजा गया है.
लोगों को देखते ही भाग गया शमीम
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि शुक्रवार की देर संध्या सिसौनी के समीप ऑटो दुर्घटना में युवक तस्लीम गंभीर रूप से जख्मी हो गया, जिसे स्थानीय लोगों की मदद से उपचार के लिए अस्पताल भेज दिया गया. हालांकि इसकी सूचना पर किशनपुर पुलिस भी घटना स्थल पर पहुंची थी, लेकिन गंभीर रूप से जख्मी की मौत उपचार के लिए जाने के क्रम में ही हो गयी. बताया कि जख्मी को ऑटो से चालक शमीम अस्पताल ले जा रहा था. इसी बीच जब लोगों की नजर पड़ी, तो चालक शमीम वहां से भाग खड़े हुआ. इधर परिजनों ने आरोप लगाया कि शमीम और अन्य लोगों ने तसलीम की हत्या की है.