पंचायत ने सुनाया फरमान, लोगों ने युवक का हाथ काट डाला, तनाव

पीड़ित युवक पर लगाया मोबाइल बैटरी चोरी का आरोप दो पक्षों में हुई झड़प, आधा दर्जन लोग हुए जख्मी दोनों पक्षों ने कराया मामला दर्ज 26 बनाये गये हैं नामजद अब तक दोनों पक्षों से छह की हुई गिरफ्तारी वीरपुर (सुपौल) : बलभद्रपुर पंचायत के ब्रहमपुर मौजा (घोड़ा घाट) में मोबाइल बैटरी चोरी को लेकर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 3, 2017 4:37 AM

पीड़ित युवक पर लगाया मोबाइल बैटरी चोरी का आरोप

दो पक्षों में हुई झड़प, आधा दर्जन लोग हुए जख्मी
दोनों पक्षों ने कराया मामला दर्ज
26 बनाये गये हैं नामजद
अब तक दोनों पक्षों से छह की हुई गिरफ्तारी
वीरपुर (सुपौल) : बलभद्रपुर पंचायत के ब्रहमपुर मौजा (घोड़ा घाट) में मोबाइल बैटरी चोरी को लेकर शनिवार को पंचायती हुई. इसमें आरोपित के हाथ काटने का तालिबानी फरमान जारी किया गया. इस पर अमल करते हुए गांव के ही हयात अली व शमशेर आलम ने मंसूर आलम का बायां हाथ काट लिया, जिससे दो पक्षों में जम कर मारपीट हो गयी. इसमें दोनों पक्षों से लगभग आधा दर्जन लोग घायल हो गये, जिसमें दो की हालत काफी गंभीर है. गंभीर रूप से दो घायल का इलाज अन्यत्र चल रहा है, जबकि अन्य का इलाज ललित नारायण अनुमंडलीय अस्पताल में चल रहा है. मामले में दोनों पक्षों की ओर से थाने में आवेदन दिया गया है. आवेदन के आलोक में दो-दो प्राथमिकी दर्ज
पंचायत ने सुनाया…
की गयी है. इसमें एक पक्ष से 16 को नामजद किया गया है, जिसमें पांच की गिरफ्तारी हुई है. जबकि, दूसरे पक्ष से 10 को नामजद बनाया गया है. इसमें एक की गिरफ्तारी पुलिस ने की है.
थानाध्यक्ष सुरेश कुमार राम ने बताया कि बलभद्रपुर पंचायत के ब्रह्मपुर मौजा (घोड़ा घाट) में दो पक्षों में मोबाइल की बैटरी जैसी छोटी चीज के लिए हिंसक विवाद हुआ. इसमें प्रथम पक्ष से मुर्तुज़ा, उनका साला नयमतुल्लाह व मंसूर आलम गंभीर रूप से जख्मी हो गये. मंसूर आलम का बायां हाथ दूसरे पक्ष के हयात अली व शमसेर आलम ने काट दिया, जिसका इलाज नेपाल के विराटनगर में चल रहा है. वहीं मुर्तुजा का साला नयमतुल्लाह भी गंभीर रूप से जख्मी है.
उसका इलाज फारबिसगंज में चल रहा है. पुलिस ने मुर्तुजा को गिरफ्तार कर लिया है. श्री राम ने बताया कि द्वितीय पक्ष के हयात व उसका मामा मंजूर आलम भी जख्मी हुए हैं. इसका इलाज पुलिस के गिरफ्त में स्थानीय अस्पताल में चल रहा है. प्रथम पक्ष के वादी मुर्तुजा की ओर से दिये गये आवेदन में 16 लोगों को नामजद बनाया गया है. इसमें कांड संख्या 169/17 दर्ज कर कांड में नामित 16 लोगों में से पांच की गिरफ्तारी हुई है. वहीं द्वितीय पक्ष के वादी मंजूर आलम की ओर से दिये गये आवेदन में 10 लोगों को नामजद बनाया गया है. इसमें कांड संख्या 170/17 दर्ज कर एक व्यक्ति की गिरफ्तारी की गयी है.
क्या है पूरा मामला :
थानाध्यक्ष श्री राम ने बताया कि द्वितीय पक्ष के कयूम का मोबाइल खराब हो गया था, जिसे मरम्मत करने के लिए प्रथम पक्ष के जरजिस पिता अब्दुल रउफ को दिया. जरजिस की ओर से मोबाइल को ठीक कर कयूम को वापस कर दिया गया. लेकिन, कुछ देर के बाद कयूम ने यह कहा कि जरजिस ने मोबाइल की बैटरी बदल ली. इसी बात को लेकर दोनों पक्षों में वाद-विवाद होने लगा. बात मारपीट तक आ गयी. पंचायत की ओर से सुलह कराने की कोशिश की गयी, लेकिन मामला बढ़ता ही चला गया. बाद में पंचायत ने भी तुगलकी फरमान सुनाया. इसमें मंसूर आलम को सदा के लिए हाथ गंवाना पड़ा. थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस मामले की बारिकी से जांच कर रही है.

Next Article

Exit mobile version