सुपौल : एनएच 327 ई पिपरा-सुपौल मुख्य सड़क मार्ग से चकला-निर्मली की तरफ आने वाली सड़क के मुहाने पर बारिश की वजह से आये दिन जल जमाव की समस्या उत्पन्न होती रहती है. हल्की सी बारिश में सड़क पर ही जल जमाव हो जाता है. जिसके कारण चकला-निर्मली, वीणा, एकमा, अंदौली, झकराही अन्य स्थानों पर जाने वाले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है. लोगों ने प्रशासन का ध्यान आकृष्ट करते हुए आये दिन यहां उत्पन्न होनी वाली जल जमाव की समस्या से निजात दिलाने का आग्रह किया है ताकि लोगों को आये दिन की परेशानी से छुटकारा मिल सके.
सड़क पर जमा है बारिश का पानी
सुपौल : एनएच 327 ई पिपरा-सुपौल मुख्य सड़क मार्ग से चकला-निर्मली की तरफ आने वाली सड़क के मुहाने पर बारिश की वजह से आये दिन जल जमाव की समस्या उत्पन्न होती रहती है. हल्की सी बारिश में सड़क पर ही जल जमाव हो जाता है. जिसके कारण चकला-निर्मली, वीणा, एकमा, अंदौली, झकराही अन्य स्थानों पर […]
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है