हर ओर दिख रहा पानी ही पानी
शहर में बाढ़ की स्थिति . जोरदार बािरश से नदी में तब्दील हुई सड़कें बारिश के कारण जमे पानी की वजह से शहर आने वाले लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. सुपौल : मंगलवार को लगातार हुई बारिश से शहर में बाढ़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो गयी है. बारिश की वजह से स्टेशन […]
शहर में बाढ़ की स्थिति . जोरदार बािरश से नदी में तब्दील हुई सड़कें
बारिश के कारण जमे पानी की वजह से शहर आने वाले लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा.
सुपौल : मंगलवार को लगातार हुई बारिश से शहर में बाढ़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो गयी है. बारिश की वजह से स्टेशन रोड में सड़क पर इतना पानी जमा हो गया कि पथ नदी में तब्दील नजर आ रहा था. हाल यह था कि सड़क किनारे लगे वाहन पानी में आधा डूब गया था. एक तरफ जहां लोग मानसून की हुई बारिश का लुत्फ उठा रहे थे. मिली जानकारी के मुताबिक नगर के कई वार्ड पानी-पानी हो गया है. कई घरों में घुटने भर पानी लग गया है. जिससे घरों की व्यवस्था ही अस्त-व्यस्त हो गयी है. न्यू कॉलोनी में तो झील का नजारा है. यहां घरों से लोगों का निकलना मुश्किल है.