10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ईमानदार छवि का हो सांसद

पिपरा : सामाजिक सरोकार की कड़ी में प्रभात खबर की मुहिम वोट करें, देश गढ़े के तहत प्रखंड क्षेत्र में विभिन्न उम्र और कारोबार से जुड़े मतदाताओं से जानने का प्रयास किया गया कि उनकी नजर में उनका चुना हुआ सांसद कैसा होना चाहिए. मतदाताओं ने बड़े ही बेबाक होकर अपनी मंशा जाहिर की. मतदाताओं […]

पिपरा : सामाजिक सरोकार की कड़ी में प्रभात खबर की मुहिम वोट करें, देश गढ़े के तहत प्रखंड क्षेत्र में विभिन्न उम्र और कारोबार से जुड़े मतदाताओं से जानने का प्रयास किया गया कि उनकी नजर में उनका चुना हुआ सांसद कैसा होना चाहिए. मतदाताओं ने बड़े ही बेबाक होकर अपनी मंशा जाहिर की. मतदाताओं का मानना है कि उनका सांसद न केवल स्वच्छ और ईमानदार छवि का हो बल्कि विकास में भी उसकी रुचि हो. इतना ही नहीं मतदाता उम्मीद करते हैं कि उनका सांसद क्षेत्रीय समस्याओं के प्रति भी संजीदा हो.

बोले लोग

चंदन कुमार : बेरोजगार युवा चंदन को ऐसा सांसद चाहिए जो युवाओं को रोजगार दिलाने की दिशा में प्रयत्नशील दिखे. उनका मानना है कि रोजगार के लिए पलायन आज भी इस इलाके की सबसे बड़ी समस्या है. बेरोजगारी तमाम बुराइयों की जननी है.

रंजू कुमारी : शिक्षिका रंजू ने कहा कि सांसद का ईमानदार होना जरूरी है. ईमानदार लोगों को हर जगह सराहा जाता है. इसके अलावा शिक्षा के क्षेत्र में सुधार की मंशा रखना भी जरूरी है.

रूपेश कुमार : व्यवसाय से जुड़े रूपेश को स्वच्छ छवि का सांसद चाहिए. इसके अलावा जिसकी मदद से रोजगार का सृजन हो सके. क्योंकि इससे न केवल क्षेत्र का विकास होगा बल्कि रोजगार के लिए पलायन पर भी रोक लगेगा.

बद्रीनारायण गुप्ता : सेवानिवृत प्रधानाध्यापक श्री गुप्ता चाहते हैं कि उनका सांसद ऐसा हो जो उनकी आवाज को संसद में जोरदार तरीके से उठा सके. स्वच्छ छवि का भी होना जरूरी है.

उमेश प्रसाद : व्यवसायी उमेश की पसंद स्वच्छ और ईमानदार छवि का प्रत्याशी है. साथ ही क्षेत्र के विकास के लिए काम करनेवाले व्यक्ति को ही वे अपना वोट करेंगे.

राजीव कुमार : दवा व्यवसायी राजीव को विकास करने वाला सांसद चाहिए. खास कर सड़क, बिजली, शिक्षा, स्वास्थ्य जैसी बुनियादी सुविधाओं को उपलब्ध कराने में रुचि रखने वाला व्यक्ति ही उनका वोट पायेगा.

नौशाद अहमद : सांसद ऐसा हो जो गांव और शहर का तथा अमीर और गरीब का फर्क किये बिना समदर्शी हो. पिछड़े और गरीब का हिमायती ही उनके वोट का हकदार होगा.

राम सिंह : सांसद को जनता के विश्वास पर खरा उतरना चाहिए. वोट के समय बड़े-बड़े वादे किये जाते हैं. झूठे वादे करनेवाले कभी सच्चे जनप्रतिनिधि नहीं हो सकते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें