चार परिवार हुए बेघर
कुनौली(सुपौल) : थाना क्षेत्र के डगमारा पंचायत स्थित वार्ड नंबर आठ में गुरुवार के अपराह्न् आग लग जाने से चार परिवार के सात घर जल कर राख हो गये. चूल्हे से उठी चिनगारी ने शिमला देवी, संतोष शर्मा, शंभु साफी और देवेंद्र शर्मा के घर को अपनी चपेट में ले लिया. शिमला देवी की बेटी […]
कुनौली(सुपौल) : थाना क्षेत्र के डगमारा पंचायत स्थित वार्ड नंबर आठ में गुरुवार के अपराह्न् आग लग जाने से चार परिवार के सात घर जल कर राख हो गये. चूल्हे से उठी चिनगारी ने शिमला देवी, संतोष शर्मा, शंभु साफी और देवेंद्र शर्मा के घर को अपनी चपेट में ले लिया. शिमला देवी की बेटी की शादी अगले माह होनेवाली है. शादी के लिए जमा किये गये कपड़े और जेवरात भी आग की भेंट चढ़ गया.
जिला पार्षद सुनीता देवी ने पीड़ित परिवारों को 11 सौ रुपये नकद उपलब्ध कराया और सरकारी सहायता शीघ्र उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया. डगमारा ओपी प्रभारी विनोद कुमार ने घटना स्थल पर पहुंच कर जायजा लिया. अगिAशमन दस्ता देर से पहुंचा, तब तक सब कुछ समाप्त हो चुका था.