बिहार : सुपौल में महिला पर मौत बन कर टूट पड़े पड़ोसी, बचाने पहुंची बहू को चाकू से गोद कर मार डाला

सुपौल : बिहार के सुपौल में भूमिव पारिवारिक विवादकाेलेकर एक महिला पर पड़ोसियोंनेहमला करउसेगंभीर रूप सेघायल कर दिया. पड़ोसियों के सिर पर हैवानियत इस कदर सवारथी किइन्होंने महिला को बचाने आयीउसकीबहूपरभी हमला बोल दिया और चाकू से गोद-गोद कर उसकी हत्या कर दी.फिलहाल सास को गंभीर अवस्था में इलाज के लिए अस्पताल में भरती कराया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 6, 2017 4:12 PM

सुपौल : बिहार के सुपौल में भूमिव पारिवारिक विवादकाेलेकर एक महिला पर पड़ोसियोंनेहमला करउसेगंभीर रूप सेघायल कर दिया. पड़ोसियों के सिर पर हैवानियत इस कदर सवारथी किइन्होंने महिला को बचाने आयीउसकीबहूपरभी हमला बोल दिया और चाकू से गोद-गोद कर उसकी हत्या कर दी.फिलहाल सास को गंभीर अवस्था में इलाज के लिए अस्पताल में भरती कराया गया है.

दिल दहला देनेवाला यह मामला जदिया थाना अंतर्गत मोगलाघाट का है. पड़ोसियों के हमले से बुधवार की देर रात सास को बचाने गयी बहू शहाना खातून (22) को पड़ोसियों ने चाकू से गोद-गोद कर मार डाला. वहीं, सास हमीदा खातून (42)गंभीररूप से घायलहै और उनका एक अस्पताल में इलाज चल रहा है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक,वारदात कोपुरानी रंजिश के कारण अंजाम दिया गया है.

मामलेको लेकर जदिया के थानाध्यक्ष ने बताया कि भूमि व पारिवारिक विवाद के कारण शहाना की हत्या उसके पिता मो कुदुस व अन्य के द्वारा की गयी है. मामले में सलमा खातून नामक महिला को गिरफ्तार किया गया है. हत्याकांड को लेकर कुल आठ लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है.

ये भी पढ़ें… भोजपुर में युवक के अपहरण के विरोध में फूटा गुस्सा, आगजनी व सड़क जाम

Next Article

Exit mobile version