बिहार में गिरती शिक्षा व्यवस्था दुर्भाग्यपूर्ण : मंत्री
सुपौल : आक्रोश दिखाओ-शिक्षा बचाओ जिला सम्मेलन का उद्घाटन राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह केंद्रीय राज्य मंत्री उपेंद्र कुशवाहा ने दीप प्रज्वलित कर किया. कोसी रोड स्थित मिलन मैरेज पैलेस में आयोजित इस कार्यक्रम में रविवार को श्री कुशवाहा ने कहा कि आज का सम्मेलन राजनीति से ऊपर उठकर बिहार के बच्चों […]
सुपौल : आक्रोश दिखाओ-शिक्षा बचाओ जिला सम्मेलन का उद्घाटन राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह केंद्रीय राज्य मंत्री उपेंद्र कुशवाहा ने दीप प्रज्वलित कर किया. कोसी रोड स्थित मिलन मैरेज पैलेस में आयोजित इस कार्यक्रम में रविवार को श्री कुशवाहा ने कहा कि आज का सम्मेलन राजनीति से ऊपर उठकर बिहार के बच्चों के मौलिक अधिकार के लिए किया जा रहा है. उन्होंने बिहार में गिरती शिक्षा व्यवस्था पर दुख व्यक्त करते हुए कहा कि जिस सरकारी स्कूल से पढ़कर बिहार में एक से एक बड़े पदाधिकारी व शिक्षाविद् बना है. आज उसी सरकारी स्कूल से टॉप करने वाले बच्चे की कॉपी जांच होती है.
कहा कि अमीर एवं शिक्षित परिवार के बच्चे निजी स्कूलों में पढ़कर विकास के रास्ते पर चल रहे हैं. वहीं गरीब, किसान व मजदूर के बच्चे सरकारी स्कूल में पढ़ने को विवश हैं. जहां शिक्षा व्यवस्था चौपट है. सरकारी स्कूल के शिक्षक भी अपने बच्चों को निजी स्कूल में पढ़ा रहे हैं. इन स्कूलों में अधिकांश शिक्षक ऐसे हैं जो डिग्री के नाम पर नियुक्ति पा ली है, लेकिन ज्ञान के नाम पर जीरो है. कहा कि सीएम नीतीश कुमार व लालू यादव ने मिलकर बिहार की शिक्षा को चौपट कर दिया है. कहा कि जब तक बड़े भाई लालू यादव और छोटे भाई नीतीश कुमार की सरकार बिहार में रहेगी गुणवत्तापूर्ण शिक्षा की उम्मीद नहीं की जा सकती है. उन्होंने कहा कि रालोसपा द्वारा 15 अक्तूबर को पटना स्थित गांधी मैदान में शिक्षा को लेकर कार्यक्रम रखा है. जिसमें आम जनता को भाग लेना अनिवार्य है. अध्यक्षता पार्टी के जिलाध्यक्ष धर्मपाल कुमार ने की.