नेपाली शराब के साथ एक शराया

वीरपुर : सोमवार की रात लगभग ढ़ाई बजे कटैया कोसी मुख्य नहर 12 आर डी स्थित फायरिंग रेंज के समीप एसएसबी 45वीं बटालियन के बी कंपनी भीमनगर द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर की गयी छापेमारी में 750 बोतल नेपाली शराब के साथ दो बाइक व एक तस्कर को गिरफ्तार कर लिया है. बरामद शराब […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 11, 2017 5:15 AM

वीरपुर : सोमवार की रात लगभग ढ़ाई बजे कटैया कोसी मुख्य नहर 12 आर डी स्थित फायरिंग रेंज के समीप एसएसबी 45वीं बटालियन के बी कंपनी भीमनगर द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर की गयी छापेमारी में 750 बोतल नेपाली शराब के साथ दो बाइक व एक तस्कर को गिरफ्तार कर लिया है. बरामद शराब की प्रत्येक बोतल 300 एमएल की है. एसएसबी 45वीं बटालियन के सेनानायक राम अवतार भलोटिया ने बताया कि भारत-नेपाल सीमा के पिलर संख्या 207/3 के आस-पास राउंड द पेट्रोलिंग कर रहे जवानों ने नेपाल की ओर से आ रही दो मोटरसाइकिल को जब रुकने का इशारा किया, तो वे सभी भागने लगे.

जिसका पीछा असिस्टेंट कमांडेंट नीरज कुमार, हेड कांस्टेबल विकास पांडेय, प्रदीप रजक, दिलीप कुमार, पुरुषोतम लाल, इंद्र राज कुमावत व धर्मेंद्र कुमार ने मोटरसाइकिल से किया. जिसे सीमा से 3.5 किलोमीटर की दूरी पर स्थित भारतीय सीमा में कटैया मुख्य नहर 12 आरडी के पास पकड़ लिया. जबकि अंधेरे का लाभ उठाकर एक तस्कर भागने में सफल रहा. पकड़े गये शराब तस्कर 17 वर्षीय दीपक कुमार पिता सचेंद्र गोठिया करजाईन थाना के दहगामा का रहने वाला है. बरामद बाइक जिसका नंबर बीआर 50ए 2206 एवं बजाज डिस्कवर नंबर डीएल 75एयू 7798 है. श्री भलोटिया ने बताया कि शराब व बाइक के साथ गिरफ्तार कारोबारी को उत्पाद विभाग सुपौल के हवाले कर दिया गया है. उन्होंने बताया कि बरामद शराब की कीमत 02 लाख 54 हजार 750 रुपये आंकी गयी है.

Next Article

Exit mobile version