पांच सूत्री मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर गये 102 एंबुलेंस कर्मी

मरीजों की बढ़ी परेशानी

By Prabhat Khabar News Desk | October 24, 2024 8:59 PM

मरीजों की बढ़ी परेशानी

सुपौल. बिहार राज्य चिकित्सा कर्मचारी संघ के बैनर तले 102 एंबुलेंस कर्मचारी अपनी पांच सूत्री मांगों को लेकर गुरुवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं. एंबुलेंस कर्मियों ने कई माह से वेतन नहीं मिलने सहित अन्य मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल की राह पकड़ी है. हड़ताल के पहले दिन वे सभी अपने एंबुलेंस को लेकर सदर अस्पताल पहुंचे और परिसर में एंबुलेंस को लगा कर धरना पर बैठ गए.

धरना पर बैठे 102 एंबुलेंस कर्मचारी संघ बिहार जिला शाखा के अध्यक्ष किशोर देव ने बताया कि उनलोगों को विगत चार माह का वेतन, छह महीने का पीएफ एवं एएसआई का भुगतान नहीं किया गया है. श्री देव ने कहा कि बकाया वेतन का भुगतान नई सेवा प्रदाता कंपनी में सभी कर्मचारियों का समायोजन श्रम अधिनियम के तहत कार्य करवाना सुनिश्चित किया जाय. सभी 102 एंबुलेंस कर्मियों का बीमा पांच लाख एवं आकस्मिक मृत्यु होने पर परिजनों को 10 लाख रुपये का मुआवजा सुनिश्चित किया जाय. जब तक इन सभी मांगों की पूर्ति नहीं की जाती, तब तक यह अनिश्चित कालीन हड़ताल जारी रहेगा. कहा कि पिछले बार हमलोगों के छह माह का वेतन व 22 माह का पीएफ लेकर कंपनी फरार हो गयी. यह हमलोगों को अभी तक नहीं मिला है. इसी के चलते हमलोगों को डर बना हुआ है कि दूसरे कंपनी में जाएंगे तो फिर से चार माह के वेतन एवं पीएफ का भुगतान नहीं हो पाएगा.

इधर एंबुलेंस कर्मियों के हड़ताल पर जाने से मरीजों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. डीपीएम मो मिन्नतुल्लाह ने बताया कि जिले में 27 की संख्या 102 एंबुलेंस हैं. जिनके कर्मी हड़ताल पर हैं. एंबुलेंस कर्मियों से वार्ता चल रही है. जल्द ही एंबुलेंस कर्मियों का हड़ताल समाप्त कराया जायेगा. इस अवसर पर एंबुलेंस कर्मचारी संघ के सचिव राजेश कुमार रंजन, कोषाध्यक्ष अनिल कुमार, जिला संयोजक अनिकेत सिंह, मीडिया प्रभारी प्रदीप झा, मनीष कुमार झा, मो कादिर हुसैन, नागेश्वर कुमार, बंटी कुमार राउत, रविंद्र कुमार, दिनेश कुमार मेहता, विरेंद्र कुमार, देवेंद्र मंडल, विनोद कुमार, राजन कुमार सिंह, रामविलास कामत, विद्यानंद साह, छोटू कुमार, अशोक कुमार मेहता, मनीष कुमार, संजय कुमार, प्रभाष कुमार, अनिल कुमार, अशोक कुमार, गणेश मंडल, जीवछ मेहता, पप्पू कुमार, रविंद्र कुमार सहित जिले भर के चालक, हेल्फर एवं ईएमटी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version