एनडीआरएफ ने बच्ची के शव को किया बरामद
निर्मली : मझारी पंचायत के थरिया स्थित गाइड बांध के समीप कोसी नदी में नौका दुर्घटना में लापता बच्ची लक्ष्मी कुमारी के शव को एनडीआरएफ की टीम ने गुरुवार को बरामद कर लिया. जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष सरोज कुमार ने बताया कि लापता बच्ची की बरामदगी के लिए एनडीआरएफ की टीम व पुलिस जवानों द्वारा […]
निर्मली : मझारी पंचायत के थरिया स्थित गाइड बांध के समीप कोसी नदी में नौका दुर्घटना में लापता बच्ची लक्ष्मी कुमारी के शव को एनडीआरएफ की टीम ने गुरुवार को बरामद कर लिया. जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष सरोज कुमार ने बताया कि लापता बच्ची की बरामदगी के लिए एनडीआरएफ की टीम व पुलिस जवानों द्वारा लगातार अभियान चलाया जा रहा था. जहां गुरुवार को कुपहा के समीप रामलाल मुखिया की लापता आठ वर्षीया पुत्री लक्ष्मी कुमारी के शव को बरामद किया गया.
मालूम हो कि गत रविवार की संध्या थरिया गांव के दर्जन भर से अधिक लोग नाव के सहारे खेती कार्य से निकले थे. वापसी के दौरान नदी की तेज धारा में थरिया छींट के समीप नाव पलट जाने से सवार आठ वर्षीया लक्ष्मी कुमारी व 12 वर्षीय कृष्णा कुमार लापता हो गया. थानाध्यक्ष ने बताया कि बरामद शव को पोस्टमार्टम के लिए सुपौल भेजा गया है.