आपदा निवारण को ले िनकाली कलश यात्रा

सुपौल : आपदा निवारण महा शक्ति मैया जागरण सह श्रीमद‍्भागवत कथा के आयोजन को लेकर सदर प्रखंड के बकौर स्थित महावीर मंदिर पंचवटी चौक से गुरुवार को कलश यात्रा निकाली गयी. मंदिर कमेटी के सदस्यों के नेतृत्व में निकाली गयी कलश यात्रा में 201 कन्या शामिल थे. विधान पूर्वक कन्याओं द्वारा कोसी नदी से कलश […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 28, 2017 5:18 AM

सुपौल : आपदा निवारण महा शक्ति मैया जागरण सह श्रीमद‍्भागवत कथा के आयोजन को लेकर सदर प्रखंड के बकौर स्थित महावीर मंदिर पंचवटी चौक से गुरुवार को कलश यात्रा निकाली गयी. मंदिर कमेटी के सदस्यों के नेतृत्व में निकाली गयी कलश यात्रा में 201 कन्या शामिल थे. विधान पूर्वक कन्याओं द्वारा कोसी नदी से कलश में जल उठाने के बाद कलश यात्रा को कोसी बांध, कालीगंज, सुखपुर पंचायत स्थित बाबा तिलहेश्वर नाथ मंदिर का भ्रमण कराते हुए कलश यात्रा को पुनः यज्ञ स्थल पर लाया गया.

मंदिर के पुजारी अशोक दास ने बताया कि इस अनुष्ठान का आयोजन कई वर्षों से किया जा रहा है. ताकि इस इलाके में देवी-देवताओं की सदैव कृपा बनी रहे. बताया कि इस इलाके के लोगों को कोसी नदी की उफनाती धारा सहित अन्य प्राकृतिक आपदाओं का सामना होता रहा है. बताया कि संकट से बचने हेतु ग्रामीणों के सहयोग से अनुष्ठान का आयोजन किया गया है. उन्होंने बताया कि शुक्रवार की सुबह जाप, हवन, श्रीमद‍्भागवत कथा तथा संध्याकाल में मइया जागरण का आयोजन कराया जायेगा.

बताया कि श्रीमदभागवत कथा का वाचन आचार्यश्री अखिलेश्वर जी महाराज द्वारा किया जायेगा. सदस्यों ने बताया कि शनिवार को विशाल लंगर सह भंडारा का भी आयोजन किया जायेगा. साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि इस आयोजन में बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए भोजन व ठहराव की व्यवस्था की गयी है. इस अनुष्ठान को सफल बनाने में बादल सिंह, गंगा राम, जितेंद्र कुमार, राजेश कुमार, लाल बहादुर मुखिया सहित अन्य लोगों द्वारा सराहनीय योगदान दिया जा रहा है.

Next Article

Exit mobile version