रंगदारी मामले में एक गिरफ्तार
मरौना: बीते दिनों मरौना प्रखंड अंतर्गत ललमनियां पंचायत के सरपंच से रंगदारी मांगे जाने के मामले में पुलिस ने शुक्रवार की रात्रि एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में सुपौल भेजा है. गिरफ्तारी के बाबत थानाध्यक्ष अजीत कुमार ने बताया कि रंगदारी के मामले में ललमनियां के सरपंच योगेंद्र शर्मा द्वारा थाना को आवेदन […]
मरौना: बीते दिनों मरौना प्रखंड अंतर्गत ललमनियां पंचायत के सरपंच से रंगदारी मांगे जाने के मामले में पुलिस ने शुक्रवार की रात्रि एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में सुपौल भेजा है. गिरफ्तारी के बाबत थानाध्यक्ष अजीत कुमार ने बताया कि रंगदारी के मामले में ललमनियां के सरपंच योगेंद्र शर्मा द्वारा थाना को आवेदन देकर मामला दर्ज कराया गया था.
थाना पुलिस ने कांड संख्या 80/17 का उद्भेदन करते हुए छापेमारी कर एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार व्यक्ति नदी थाना क्षेत्र स्थित रसुआर गांव के वार्ड नंबर-05 निवासी धर्म लाल साह है. पुलिस ने यह भी बताया कि उक्त व्यक्ति द्वारा रंगदारी के उपयोग में लाये गये मोबाइल सेट भी बरामद कर लिया है. मालूम हो कि इस तरह के मामले में गिरफ्तार धर्म लाल साह को पूर्व में भी न्यायिक हिरासत में भेजा जा चुका है.