20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो महिलाओं की मौत

हादसा. धान रोपने के दौरान ठनका गिरा त्रिवेणीगंज (सुपौल) : खेत में धान रोप रही दो महिला मजदूरों की मौत ठनका से शनिवार को हो गयी. घटना त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र के लक्ष्मिनिया वार्ड नंबर 10 की है. घटना में एक मजूदर भी जख्मी हुआ है. जिसका इलाज त्रिवेणीगंज रेफरल अस्पताल में चल रहा है. मृत […]

हादसा. धान रोपने के दौरान ठनका गिरा

त्रिवेणीगंज (सुपौल) : खेत में धान रोप रही दो महिला मजदूरों की मौत ठनका से शनिवार को हो गयी. घटना त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र के लक्ष्मिनिया वार्ड नंबर 10 की है. घटना में एक मजूदर भी जख्मी हुआ है. जिसका इलाज त्रिवेणीगंज रेफरल अस्पताल में चल रहा है. मृत महिला डपरखा वार्ड नंबर 13 निवासी गणेश ऋषिदेव की 25 वर्षीया पत्नी बंधन देवी व मनोज ऋषिदेव की 38 वर्षीया पत्नी माला देवी है. इस घटना में मनोज ऋषिदेव भी घायल हो गये हैं. घटना उस वक्त घटी जब सभी खेत में धान रोप रहे थे. उसी दौरान ठनका गिरने से दोनों महिला की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी. जबकि मनोज जख्मी हो गये. जिसे स्थानीय लोगों की मदद से रेफरल अस्पताल में भरती कराया गया. चिकित्सकों की देख-रेख में जख्मी का इलाज किया जा रहा है.
अंचलाधिकारी वीरेंद्र कुमार झा ने बताया कि सरकार द्वारा आपदा में हुई मौत से मिलने वाली राशि चार लाख परिजनों को दी जायेगी. इधर, स्थानीय पुलिस ने घटना की जानकारी मिलते ही घटना स्थल पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है. इस घटना पर क्षेत्रीय विधायक वीणा भारती व भाजपा के जिला प्रवक्ता सुमन कुमार चंद ने शोक संवेदना प्रकट की है. श्री चंद ने पीड़ित परिवार को मुआवजा उपलब्ध करवाने की मांग की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें