कोसी नदी में डूबने से आठ वर्षीय बालक की मौत

माता-पिता का रो-रोकर है बुरा हाल सरायगढ़ : भपटियाही थाना क्षेत्र के ढ़ोली पंचायत अंतर्गत गोरीपट्टी गांव के वार्ड नंबर दो में किसुन राम का आठ वर्षीय पुत्र पंकज कुमार की मौत सोमवार को कोसी नदी में डूबने से हो गयी. जानकारी अनुसार पंचायत निवासी किशुन राम अपनी पत्नी फूल कुमारी देवी का इलाज करवाने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 1, 2017 5:37 AM

माता-पिता का रो-रोकर है बुरा हाल

सरायगढ़ : भपटियाही थाना क्षेत्र के ढ़ोली पंचायत अंतर्गत गोरीपट्टी गांव के वार्ड नंबर दो में किसुन राम का आठ वर्षीय पुत्र पंकज कुमार की मौत सोमवार को कोसी नदी में डूबने से हो गयी. जानकारी अनुसार पंचायत निवासी किशुन राम अपनी पत्नी फूल कुमारी देवी का इलाज करवाने सुपौल गये थे. इसी बीच उनका पुत्र पंकज कुमार कोसी नदी के किनारे खेलने चला गया. जहां खेलने के क्रम में ही वह नहाने के लिए नदी में उतर गया और डूबने से उसकी मौत हो गयी. घटना की जानकारी मिलने पर पहुंचे ग्रामीणों की मदद से उसे नदी से निकाल कर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भपटियाही में लाया गया. जहां चिकित्सक पंकज कुमार मिश्रा ने उसे मृत घोषित कर दिया. भपटियाही थाना पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल सुपौल भेज दिया है.
एकलौते पुत्र के मौत से माता-पिता का रो-रोकर बुरा हाल है. घटना की जानकारी पर परिजनों से मिलने पहुंचे जिला परिषद सदस्य महादेव यादव, जदयू प्रखंड अध्यक्ष सुरेश प्रसाद सिंह, पूर्व मुखिया राम प्रसाद मंडल, पूर्व पंचायत समिति सदस्य अशोक कुमार आदि ने जिला प्रशासन से पीड़ित परिवार को आपदा विभाग से मुआवजा दिलाने की मांग की है.

Next Article

Exit mobile version