हड़ताल पर गये डाककर्मी

सुपौल : विभिन्न मांगों को लेकर अखिल भारती ग्रामीण डाक सेवक संघ शाखा सुपौल से जुड़े डाककर्मी बुधवार से अनिश्चित कालीन हड़ताल पर चले गये हैं. संघ के सहरसा-सुपौल के उपाध्यक्ष विनोद कुमार मिश्र ने बताया कि मांगों की पूर्ति होने तक हड़ताल जारी रहेगी. उन्होंने ग्रामीण डाक सेवक कमेटी की सिफारिशों को एआईजीडीएसयू के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 17, 2017 5:18 AM

सुपौल : विभिन्न मांगों को लेकर अखिल भारती ग्रामीण डाक सेवक संघ शाखा सुपौल से जुड़े डाककर्मी बुधवार से अनिश्चित कालीन हड़ताल पर चले गये हैं. संघ के सहरसा-सुपौल के उपाध्यक्ष विनोद कुमार मिश्र ने बताया कि मांगों की पूर्ति होने तक हड़ताल जारी रहेगी. उन्होंने ग्रामीण डाक सेवक कमेटी की सिफारिशों को एआईजीडीएसयू के सुझाव के साथ जल्द लागू करने, ग्रामीण डाक सेवकों से आठ घंटे कार्य के साथ विभागीयकरण करने, ग्रामीण डाक सेवकों को माननीय कैट, नयी दिल्ली एवं मद्रास बैंच के आदेशानुसार पेंशन आदि प्रदान करने की मांग की है. इधर, डाककर्मियों के हड़ताल पर चले जाने से लोगों को काफी परेशानी उठानी पड़ी.

Next Article

Exit mobile version