विवाहिता का शव कुंआ से हुआ बरामद

सुपौल : सदर थाना क्षेत्र के परसरमा गांव निवासी रौशन कुमार चौधरी की 26 वर्षीया पत्नी रूकमणी देवी का कुएं से शव मिलने के बाद अचानक चर्चाओं का बाजार गर्म हो उठा. परसरमा दुर्गा स्थान के पास कुएं से लाश मिलने की सूचना जैसे ही लोगों को मिली लोगों की घटना स्थल पर भारी भीड़ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 18, 2017 6:01 AM

सुपौल : सदर थाना क्षेत्र के परसरमा गांव निवासी रौशन कुमार चौधरी की 26 वर्षीया पत्नी रूकमणी देवी का कुएं से शव मिलने के बाद अचानक चर्चाओं का बाजार गर्म हो उठा. परसरमा दुर्गा स्थान के पास कुएं से लाश मिलने की सूचना जैसे ही लोगों को मिली लोगों की घटना स्थल पर भारी भीड़ जमा हो गयी. विवाहिता की संदिग्ध हालात में शव मिलने से लोग सकते में हैं. कुंए में लाश की जानकारी मिलते ही ग्रामीणों ने स्थल पर पहुंच शव को कुंए से बाहर निकाला. शव को देखने से ही पता चलता है

कि किसी ने हत्या कर शव को कुंए में डाल दिया. इधर, लोगों द्वारा मामले की जानकारी सदर पुलिस को दी गयी. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया. इस बात की जानकारी तब लोगों को हुई जब मृतका के पिता राघोपुर थाना क्षेत्र के डुमरी लालपुर निवासी आनंदी चौधरी ने सदर थाने में आवेदन देकर बेटी की हत्या करने का आरोप उसके ससुराल वालों पर लगाया है. उनकी बेटी रूकमणि की शादी तीन साल पहले परसरमा के रौशन कुमार चौधरी से हुई थी.