चौथे दिन भी ग्रामीण डाक सेवकों की हड़ताल जारी

सुपौल : ग्रामीण डाक सेवकों का अनिश्चित कालीन हड़ताल चौथे दिन भी संघ के उपाध्यक्ष विनोद कुमार मिश्र के नेतृत्व में जारी रहा. धरना पर बैठे डाक सेवकों ने केंद्र सरकार एवं वित्त मंत्री के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. संघ के उपाध्यक्ष ने बताया कि पूरे देश में 1.32 लाख शाखा डाकघर पूरी तरह बंद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 20, 2017 6:23 AM

सुपौल : ग्रामीण डाक सेवकों का अनिश्चित कालीन हड़ताल चौथे दिन भी संघ के उपाध्यक्ष विनोद कुमार मिश्र के नेतृत्व में जारी रहा. धरना पर बैठे डाक सेवकों ने केंद्र सरकार एवं वित्त मंत्री के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. संघ के उपाध्यक्ष ने बताया कि पूरे देश में 1.32 लाख शाखा डाकघर पूरी तरह बंद है, जिससे डाक व्यवस्था ठप है.

मांगों की पूर्ति होने तक हड़ताल जारी रहेगी. इस मौके पर मिथिलेश कुमार यादव, मो शकील अहमद, संतोष ठाकुर, मो हामिद हुसैन, मो अलीअसन, लक्ष्मण साह, राम नारायण चौधरी, ईश्वर चौधरी, वीरेंद्र चौधरी, मदन चौधरी, सियाराम साह, विंदेश्वरी यादव, अखिलेश आनंद, अशोक साह, विनोद कुमार, मंजू कुमारी, शकुंतला देवी, रामनारायण साह, सलीम उद्दीन अंसारी, शैलेंद्र मेहता, वीरेंद्र साह, विशुनदेव मंडल आदि मौजूद थे. संघ के नेता मिथिलेश कुमार यादव ने बताया कि मांगों की पूर्ति होने तक हड़ताल जारी रहेगी.

Next Article

Exit mobile version