1315 बोतल नेपाली शराब बरामद

सरायगढ़ : गुप्त सूचना के आधार पर भपटियाही थाना पुलिस ने शुक्रवार की सुबह नॉनपार गांव स्थित पूर्वी कोसी तटबंध 23.95 स्पर के समीप 1315 बोतल नेपाली शराब बरामद किया. जानकारी देते भपटियाही थाना अध्यक्ष मुकेश कुमार मिश्रा ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि नेपाल सीमावर्ती क्षेत्र से कोसी नदी के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 26, 2017 6:13 AM

सरायगढ़ : गुप्त सूचना के आधार पर भपटियाही थाना पुलिस ने शुक्रवार की सुबह नॉनपार गांव स्थित पूर्वी कोसी तटबंध 23.95 स्पर के समीप 1315 बोतल नेपाली शराब बरामद किया. जानकारी देते भपटियाही थाना अध्यक्ष मुकेश कुमार मिश्रा ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि नेपाल सीमावर्ती क्षेत्र से कोसी नदी के रास्ते नाव के माध्यम से शराब कारोबारी शराब लाकर विभिन्न जगहों पर पहुंचाते रहे हैं. उन्होंने बताया कि थाना को मिली गुप्त सूचना के आधार पर सर्च अभियान चलाया गया.

बताया कि सर्च अभियान के तहत नोनपार गांव के समीप पूर्वी कोसी तटबंध नोज पर 23.95 के समीप पटुआ खेत से छिपाकर रखे गए प्लास्टिक के बोरे में 1315 नेपाली देसी शराब बरामद किया गया है. बताया कि इस मामले में अज्ञात लोगों के विरुद्ध भपटियाही थाना कांड संख्या 100/17 दर्ज कर मामले की छानबीन की जा रही है.

मालूम हो कि पूर्ण शराबबंदी के बाद भी जिले में शराब की बरामदगी से पुलिस प्रशासन की परेशानी बढ़ गयी है. हालांकि नेपाल के रास्ते सुपौल जिला में शराब की खेप पहुंचायी जा रही है. इस तरह के कारोबारियों पर पुलिस की पैनी नजर है. मालूम हो कि कोसी नदी के सहारे शराब कारोबारी अवैध कार्य को अंजाम देते रहे हैं. जिस कारण शराब के धंधे पर अंकुश नहीं लग पा रहा है. भपटियाही थाना पुलिस की इस कार्रवाई से शराब के धंधे में संलिप्त कारोबारियों में हड़कंप की स्थिति बनी हुई है. सर्च अभियान में थाना अध्यक्ष मुकेश कुमार मिश्रा, एएसआई कामेश्वर प्रसाद सहित दफादार वीरेंद्र सिंह, चौकीदार ओमनारायण पासवान, शिवनारायण पासवान शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version