19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विद्युत उपभोक्ताओं ने किया सड़क जाम

आक्रोश. अनियमित आपूर्ति पर की नारेबाजी करीब पांच घंटे तक मार्ग को रखा बाधित विद्युत विभाग के वरीय अधिकारियों को बुलाने की कर रहे थे मांग जदिया : करीब चार माह से अनियमित विद्युत आपूर्ति से आक्रोशित सैकड़ों उपभोक्ताओं ने शनिवार को सड़क जाम कर प्रदर्शन किया. जाम में शामिल लोगों ने कहा कि विभागीय […]

आक्रोश. अनियमित आपूर्ति पर की नारेबाजी

करीब पांच घंटे तक मार्ग को रखा बाधित
विद्युत विभाग के वरीय अधिकारियों को बुलाने की कर रहे थे मांग
जदिया : करीब चार माह से अनियमित विद्युत आपूर्ति से आक्रोशित सैकड़ों उपभोक्ताओं ने शनिवार को सड़क जाम कर प्रदर्शन किया. जाम में शामिल लोगों ने कहा कि विभागीय अभियंता द्वारा उपभोक्ताओं की शिकायत को अनसुनी कर दी जाती है. इस वजह से बिजली व्यवस्था आस-पास के क्षेत्रों में अनियमित हो गयी है. राजेश्वरी, बिशुनिया, हिरापट्टी, कोरियापट्टी गांव के सैंकड़ों उपभोक्ताओं ने शनिवार को उच्च विद्यालय कोरियापट्टी के पास सड़क पर बांस-बल्ला लगाकर व टायर जलाकर जदिया-छातापुर एसएच 91 को जाम कर घंटों आवागमन बाधित कर रखा. जाम के कारण सड़क की दोनों और वाहनों की लंबी कतार लग गयी.
आवागमन करने वालों को भारी कठिनाई का सामना करना पड़ा. आक्रोशित उपभोक्ताओं का आरोप था कि विगत तीन दिन पूर्व विद्युत की अनियमित आपूर्ति को लेकर जदिया के उपभोक्ताओं द्वारा हनुमान मंदिर के पास जाम किया था, जिसमे जाम स्थल पर कनीय अभियंता पंकज कुमार पहुंचकर दो दिनों के अंदर बिजली व्यवस्था को दुरुस्त कर लेने की बात कही थी. आश्वासन के तीन दिन बीत जाने के बाद भी वही हाल है. जाम की सूचना मिलते ही जदिया थानाध्यक्ष रजनीश कुमार केशरी पुलिस बल के साथ जाम स्थल पर पहुंचे और आक्रोशितों को समझाने-बुझाने का प्रयास किया.
उपभोक्ता कनीय अभियंता पंकज कुमार व सहायक विद्युत अभियंता को स्थल पर बुलाने की मांग कर रहे थे. आक्रोशित लोगों ने आरोप लगाया कि विगत चार माह पूर्व जदिया फीडर में 20 से 22 घंटे बिजली मिलती थी, लेकिन हाल के दिनों में मात्र पूरे दिन में 3 से 4 घंटे ही बिजली मिलती है. यदि विद्युत आपूर्ति में छोटी-मोटी खराबी आती है तो बिना मिस्त्री को नजराना पेश किये काम नहीं होता. बिजली विपत्र में गड़बड़ी होने पर बिना विभाग के अधिकारियों को नजराना पेश किये विपत्र में सुधार नहीं होता है. नजराना नहीं पेश करने पर उपभोक्ताओं को कई दिन कार्यालय का चक्कर लगाना पड़ता है.
थानाध्यक्ष द्वारा दूरभाष पर आक्रोशित लोगों से कनीय अभियंता व सहायक अभियंता से बात कराने के बाद भी आक्रोशित उपभोक्ता शांत नहीं हुए. आक्रोशित लोग मौके पर वरीय अधिकारियों को बुलाने की मांग कर रहे थे. करीब पांच घंटे से जाम जारी था. हालांकि विभागीय निर्देश के बाद कोरियापट्टी ,राजेश्वरी का लाइन छातापुर फीडर से जोर दिया गया. समाचार लिखे जाने तक आक्रोशित जाम समाप्त करने को तैयार नहीं हुए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें