मैजिक वाहन ने बाइक में मारी ठोकर, तीन जख्मी

सिमराही. राघोपुर थाना क्षेत्र के रामविसनपुर पंचायत स्थित टोला चकला के समीप एनएच 57 पर शनिवार की संध्या बाइक को मैजिक वाहन ने ठोकर मार दिया. इस घटना में एक महिला समेत तीन लोग गंभीर रुप से जख्मी हो गये. घटना के उपरांत स्थानीय ग्रामीणों द्वारा तीनों जख्मियों को रेफरल अस्पताल सिमराही में भर्ती कराया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 28, 2017 12:28 PM

सिमराही. राघोपुर थाना क्षेत्र के रामविसनपुर पंचायत स्थित टोला चकला के समीप एनएच 57 पर शनिवार की संध्या बाइक को मैजिक वाहन ने ठोकर मार दिया. इस घटना में एक महिला समेत तीन लोग गंभीर रुप से जख्मी हो गये. घटना के उपरांत स्थानीय ग्रामीणों द्वारा तीनों जख्मियों को रेफरल अस्पताल सिमराही में भर्ती कराया गया. घायलों के उपचार में लगे चिकित्सक डॉ शिव मंगल सिंह ने बताया कि जख्मी वृद्ध महिला की स्थिति गंभीर रहने के कारण प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए डीएमसीएच दरभंगा रेफर कर दिया गया है. साथ ही दो जख्मियों को खतरे से बाहर बताया. जानकारी अनुसार मझौआ निवासी 35 वर्षीय अनुपलाल रजक एवं दौलतपुर निवासी 38 वर्षीय सहदेव साह बाइक से दौलतपुर से सिमराही की ओर आ रहे थे. इसी क्रम में बाइक चालक एनएच 57 पर टोला चकला के समीप सड़क किनारे खड़ी रामविशनपुर निवासी 75 वर्षीया वृद्ध महिला कौशल्या देवी पति बैद्यनाथ साह को बचाने के क्रम में अनियंत्रित हो गये.

साथ ही पीछे से तेज गति से आ रही एक मैजिक ने ठोक मार दिया. जहां महिला सहित बाइक चालक व सवार जख्मी हो गये. वहीं घटना के उपरांत चालक मैजिक वाहन लेकर फरार हो गया. घटना के बाबत थानाध्यक्ष चंद्रकांत गौरी ने बताया कि उक्त मामले में थाना को आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

Next Article

Exit mobile version