बाढ़ के बाद की स्थिति पर काफी सावधानी बरतने के दिये निर्देश
सुपौल : बाढ़ की समस्या को लेकर मंगलवार को समाहरणालय स्थित टीसीपी भवन में एक बैठक का आयोजन किया गया. जिला पदाधिकारी बैद्यनाथ यादव की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में सिविल सर्जन डॉ रामेश्वर साफी, जिला प्रोग्राम पदाधिकारी अरुण कुमार, सभी प्रखंडों के बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, सभी महिला पर्यवेक्षिका, आशा फेसिलेटर, एएनएम व यूनिसेफ […]
सुपौल : बाढ़ की समस्या को लेकर मंगलवार को समाहरणालय स्थित टीसीपी भवन में एक बैठक का आयोजन किया गया. जिला पदाधिकारी बैद्यनाथ यादव की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में सिविल सर्जन डॉ रामेश्वर साफी, जिला प्रोग्राम पदाधिकारी अरुण कुमार, सभी प्रखंडों के बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, सभी महिला पर्यवेक्षिका, आशा फेसिलेटर, एएनएम व यूनिसेफ के एसएमओ अनुपमा चौधरी सहित अन्य उपस्थित हुए.
बैठक में मुख्य रूप से बाढ़ के दौरान व बाढ़ के बाद की सावधानी के संबंध में विस्तृत रूप से चर्चा की गयी. मौके पर यूनिसेफ की ओर से सभी सदस्यों को एक बुकलेट वितरण किया गया. डीएम श्री यादव ने सभी आशा फेसिलेटर को प्राथमिक उपचार हेतु एक-एक किट उपलब्ध कराने हेतु सिविल सर्जन को निर्देश दिया. ताकि ग्रामीण स्तर पर रह रहे लोगों को स्वास्थ्य सुविधा मिल सके. वहीं सभी बाल विकास परियोजना पदाधिकारियों को हर केंद्र पर पके पकाये भोजन की व्यवस्था सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया.
उन्होंने बैठक में जानकारी दी की बाढ़ के दौरान लोगों को छोटी मछली का सेवन नहीं करे. इसे लेकर आवश्यक प्रचार- प्रसार कराये जाने का निर्देश दिया. बैठक में हेलोजन टेबलेट के उपयोग के बारे में विस्तार से चर्चा की गयी. साथ ही ब्लीचिंग पाउडर छिड़काव के संबंध में भी सदस्यों को जानकारी दी गयी. डीएम श्री यादव ने आइसीडीएस की समीक्षा के क्रम में संबंधित पदाधिकारियों को निदेश दिया कि वार्ड सिफ्टींग के साथ-साथ सर्वेक्षण व मैपिंग का कार्य करवायें तथा आंगनबाड़ी सेविका-सहायिकाओं की रिक्ति के संबंध में शीघ्र प्रतिवेदन उपलब्ध कराने पर जोर दिया. ताकि विज्ञापन प्रकाशित कर सेविका व सहायिकाओं के चयन का कार्य पूर्ण करायी जा सके.