छातापुर में डिक्की तोड़ एमडीएम के उड़ा लिये 23 हजार रुपये
छातापुर : एसबीआई शाखा परिसर में खड़ी बाईक की डिक्की से नगदी 23 हजार रुपये सहित कई दस्तावेज चोरी हो जाने का मामला सामने आया है. घटना बुधवार की बतायी जा रही है. पीड़ित उत्क्रमित मध्य विद्यालय पट्टी रतनसार के प्रभारी प्रधानाध्यापक बिहारीलाल साह हैं. चोरी गई राशि मध्याह्न भोजन योजना की बतायी जा रही […]
छातापुर : एसबीआई शाखा परिसर में खड़ी बाईक की डिक्की से नगदी 23 हजार रुपये सहित कई दस्तावेज चोरी हो जाने का मामला सामने आया है. घटना बुधवार की बतायी जा रही है. पीड़ित उत्क्रमित मध्य विद्यालय पट्टी रतनसार के प्रभारी प्रधानाध्यापक बिहारीलाल साह हैं. चोरी गई राशि मध्याह्न भोजन योजना की बतायी जा रही है.
मामले को लेकर उन्होंने घटना की लिखित जानकारी छातापुर पुलिस को दी. पीड़ित शिक्षक ने बताया कि विद्यालय के एमडीएम खाते से उन्होंने 20 हजार रुपये की निकासी की थी. जबकि तीन हजार रुपये साथ में पूर्व से था. साथ लाये बाइक की डिक्की में सौ सौ के नोट के दो बंडल सहित 23 हजार रुपये झोले में रख दिये और सामने स्थित दुकान पर वे पान खाने चले गये. कुछ ही देर के बाद जब वे बाइक के पास पहुंचे तो देखा कि डिक्की खुला हुआ है और झोला गायब है.