6.25 किलो हेरोइन जब्त तीन तस्कर गिरफ्तार
दानापुर/सुपौल : डायरेक्टोरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस पटना (डीआरआइ) ने बुधवार को दोपहर में गुप्त सूचना के आधार पर सुपौल के कोसी महासेतु टॉल प्लाजा के पास ट्रक के हूड के तहखाने में छुपा कर ले जा रहे 6.25 किलो हेरोइन के साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है. हेरोइन को ट्रक के हूड के पास […]
दानापुर/सुपौल : डायरेक्टोरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस पटना (डीआरआइ) ने बुधवार को दोपहर में गुप्त सूचना के आधार पर सुपौल के कोसी महासेतु टॉल प्लाजा के पास ट्रक के हूड के तहखाने में छुपा कर ले जा रहे 6.25 किलो हेरोइन के साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है. हेरोइन को ट्रक के हूड के पास तहखाने में छुपा कर गुवाहाटी से लखनऊ ले जा रहे थे. बरामद हेरोइन की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब तीस करोड़ रुपये आंकी गयी है, जबकि देश में 18.50 करोड़.
गिरफ्तार ट्रक मालिक अली अहमद, ट्रक चालक सुनील कुमार व खलासी राम किशोर बाराबंकी, उत्तर प्रदेश के मूल निवासी हैं. डीआरआइ के अधिकारिक सूत्रों ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि 27 अगस्त की रात गुवाहाटी से एनएच-31 से ट्रक के हूड के तहखाने में छुपा कर हेराेइन की खेप लखनऊ ले जायी जा रही है. सूचना के आधार पर बुधवार की दोपहर करीब दो बजे सुपौल कोसी महासेतु टॉल प्लाजा के पास ट्रक को पकड़ा गया. ट्रक की जांच के बाद हूड के बगल में तहखाने में छुपा कर रखी गयी तीन पैकेट हेराेइन बरामद की गयी, जो 6.25 किलो है. उन्होंने बताया कि बरामद हेरोइन थाईलैंड का है. उन्होंने बताया कि हेरोइन को बांग्लादेश के रास्ते गुवाहाटी लाया गया था.