380 बोतल शराब के साथ चार धराये, स्कॉर्पियो जब्त

सुपौल : गुप्त सूचना के आधार पर रविवार की रात डीएसपी विद्यासागर के नेतृत्व में सदर पुलिस ने 380 बोतल शराब सहित चार लोगों को दबोचा. सदर थाना क्षेत्र के रामदत्तपट्टी गांव से एक स्काॅर्पियो पर लदी 380 बोतल शराब पकड़ी गयी. पुलिस ने स्कार्पियो के चालक सहित चार को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार शराब […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 5, 2017 4:37 AM

सुपौल : गुप्त सूचना के आधार पर रविवार की रात डीएसपी विद्यासागर के नेतृत्व में सदर पुलिस ने 380 बोतल शराब सहित चार लोगों को दबोचा. सदर थाना क्षेत्र के रामदत्तपट्टी गांव से एक स्काॅर्पियो पर लदी 380 बोतल शराब पकड़ी गयी. पुलिस ने स्कार्पियो के चालक सहित चार को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार शराब कारोबारियों में बलजोरा निवासी सोनू कुमार, थुमहा निवासी मुकेश कुमार, डहरिया निवासी रूपेश कुमार एवं जोल्हनियां निवासी जर्नादन कुमार को गिरफ्तार किया गया है.

गिरफ्तार शराब कारोबारी शराब को तटबंध के अंदर ले जा रहा था. सदर पुलिस को सूचना मिली की उजले रंग की स्काॅर्पियो पर शराब ले जाई जा रही है. पुलिस ने पीछा किया और रामदत्तपट्टी गांव की मुख्य सड़क पर स्कार्पियो को रोक कर जब जांच की गई तो अंडे के कार्टून में शराब रखी हुई थी. डीएसपी ने बताया कि जब्त स्कॉर्पियो गाड़ी बैंक ऑफ इंडिया के एक कर्मी के परिजन के नाम से है. इधर शराब बंदी के बावजूद शराब बरामद होना पुलिस के लिए चुनौती साबित हो रहा है.

Next Article

Exit mobile version