105 बोतल शराब जब्त, एक गिरफ्तार
दोनों मामले में पकड़े गए व्यक्ति को मंगलवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया
वीरपुर. गुप्त सूचना के आधार पर सोमवार की रात थाना क्षेत्र के कोशिकापुर पैक्स गोदाम के समीप से पुलिस ने 105 बोतल शराब जब्त किया. वहीं बसंतपुर के पुरैनी में 02 लीटर चुलाई शराब के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया. वीरपुर थानाध्यक्ष राज किशोर मंडल ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि कोशिकापुर पैक्स गोदाम के समीप खेत में शराब छुपाकर रखा गया है. गिरफ्तार किये गए व्यक्ति की पहचान थाना क्षेत्र क़े पुरैनी निवासी जय नारायण सादा क़े रूप में की गई है. दोनों मामले में कार्रवाई करते हुए पकड़े गए व्यक्ति को मंगलवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है