11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रेफरल अस्पताल में तोड़फोड़

सुपौल : प्रतापगंज थाना क्षेत्र के भवानीपुर उत्तर पंचायत स्थित वार्ड नंबर 7 में बुधवार की अहले सुबह शौच के लिए निकले एक युवक को एक अज्ञात बस ने धक्का मार दिया. गंभीर रूप से घायल युवक को स्थानीय लोगों की मदद से प्रतापगंज रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया. चिकित्सकों ने इलाज न कर […]

सुपौल : प्रतापगंज थाना क्षेत्र के भवानीपुर उत्तर पंचायत स्थित वार्ड नंबर 7 में बुधवार की अहले सुबह शौच के लिए निकले एक युवक को एक अज्ञात बस ने धक्का मार दिया. गंभीर रूप से घायल युवक को स्थानीय लोगों की मदद से प्रतापगंज रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया. चिकित्सकों ने इलाज न कर बाहर ले जाने की सलाह दी. इधर जख्मी को दूसरे जगह ले जाने के क्रम में रास्ते में ही दम तोड़ दिया. घटना की खबर सुनते ही ग्रामीणों ने आक्रोशित होकर अस्पताल पहुंचकर अस्पताल प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए अस्पताल परिसर में तोड़फोड़ कर सड़क जाम कर दिया.

जानकारी के अनुसार भवानीपुर उत्तर पंचायत निवासी श्रीलाल मंडल के 16 वर्षीय पुत्र सुनील कुमार मंडल बुधवार के अहले सुबह शौच के लिए घर से आगे सड़क किनारे गया. साथ में उसकी माता विमला देवी भी पीछे से पहुंची की सिमराही की तरफ से आ रही एक अज्ञात बस ने नियंत्रण खोकर पीछे से धक्का मार कर निकल गया. घटना में सुनील कुमार गंभीर रूप से जख्मी हो गया. वही उसकी मां विमला देवी को सर में चोट आई. जानकारी देते हुए मां विमला देवी सहित परिजनों ने बताया कि जैसे ही घटना घटित हुई स्थानीय लोगों के सहयोग से प्रतापगंज रेफरल अस्पताल पहुंचाया गया. ड्यूटी में तैनात चिकित्सक अनिल कुमार को इलाज करने के लिए परिजनों ने बार-बार गुहार लगायी. इलाज न कर वे बेड पर सो रहे थे. काफी विनती के बाद डॉक्टर करीब आधा घंटा विलंब से उठ कर जख्मी को देखा तो उसका सिर बहुत फट चुका था. वहीं इलाज करने के बजाय उसकी नाजुक स्थिति को देखते बाहर ले जाने को कहा.

परिजनों ने कहा कि जब हॉस्पिटल से एंबुलेंस की मांग की गई तो चालक गोपाल सिंह ने देने से इन्कार कर दिया. वहीं सहचालक केसरी सिंह पर आरोप लगाते हुए परिजनों ने कहा कि उनके द्वारा एंबुलेंस देने की बात पर 15 सौ रुपये की मांग की गई. परिजनों ने बताया कि किसी तरह हमलोग जख्मी को सिमराही रेफरल अस्पताल पहुंचाया. जहां डॉक्टरों ने स्थिति नाजुक देखते हुए बाहर रेफर कर दिया. उसके बाद रेफरल अस्पताल सिमराही के द्वारा एंबुलेंस मुहैया कराया गया, लेकिन दरभंगा ले जाने के क्रम में कोसी पुल के पास पहुंचते ही सुनील कुमार मंडल की मौत हो गयी. उसे पुनः परिजनों ने गांव पहुंचाया.

आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क जाम कर िकया प्रदर्शन
घटना की खबर सुनते ही सैंकड़ों की संख्या में ग्रामीणों ने आक्रोशित होकर मृतक को लेकर प्रतापगंज रेफरल अस्पताल पहुंचकर सड़क जाम कर दिया और अस्पताल प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी करने लगा इसी बीच में कुछ ग्रामीणों ने अस्पताल परिसर में लगे दो एंबुलेंस के साथ कार्यालय सहित अन्य जगहों पर तोड़फोड़ करने लगे. इस बाबत एसडीओ ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है. दोषी को चिह्नित कर कार्रवाई की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें