312 मामलों का हुआ निबटारा

सुपौल : स्थानीय व्यवहार न्यायालय परिसर में शनिवार को शिविर आयोजित कर राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया. लोक अदालत का उद‍्घाटन जिला एवं सत्र न्यायाधीश अनिल कुमार सिंह ने किया. उद्घाटन के मौके पर अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश आलोक राज, मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी राज कुमार रविदास, अवर न्यायाधीश तृतीय अजय कुमार II, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 10, 2017 5:16 AM

सुपौल : स्थानीय व्यवहार न्यायालय परिसर में शनिवार को शिविर आयोजित कर राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया. लोक अदालत का उद‍्घाटन जिला एवं सत्र न्यायाधीश अनिल कुमार सिंह ने किया. उद्घाटन के मौके पर अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश आलोक राज, मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी राज कुमार रविदास, अवर न्यायाधीश तृतीय अजय कुमार II, अवर न्यायाधीश चतुर्थ सुनील कुमार सिंह, अवर न्यायाधीश पंचम विजय किशोर सिंह सहित अन्य कर्मचारी,

अधिवक्ता उपस्थित थे. लोक अदालत में कुल 312 बैंक संबंधी मामले का निष्पादन किया गया. अदालत में 98 लाख 71 हजार 863 रुपये का समझौता हुआ. जहां संबंधितों के द्वारा 35 लाख 55 हजार 817 रुपये जमा कराया गया. वहीं मोटर साइकिल के चार मामलों में 10 लाख 40 हजार रुपये का भुगतान लाभुकों को दिलाया गया. अदालत में पीड़िता मधुमाला देवी को क्लेम की राशि के 02 लाख 30 हजार रुपये का चेक भी जिला एवं सत्र न्यायाधीश द्वारा प्रदान किया गया. विद्युत विभाग से संबंधित 30 मामलों में 94 हजार रुपये की वसूली हुई.

श्रम संबंधी दो मामले में 418 रुपये की वसूली हुई. टेलीफोन के 26 मामले में 46 हजार 770 रुपये, परिवहन विभाग के 85 मामलों में 07 लाख 18 हजार 750 रुपये की वसूली हुई. अपराधिक मामलों के 20 मामले का निष्पादन समाचार प्रेषण तक किया गया. इस मौके पर बेंच संख्या 01 में पीठासीन पदाधिकारी अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश द्वितीय आलोक राज, पैनल अधिवक्ता शीलभद्र कुमार सिंह, बेंच संख्या 02 मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी पीठासीन पदाधिकारी राज कुमार रविदास, पैनल अधिवक्ता अमरेश कुमार मिश्रा, बेंच संख्या 03 सब जज तृतीय पीठासीन पदाधिकारी अजय कुमार II, पैनल अधिवक्ता रूद्रप्रताप लाल, बेंच संख्या 04 सब जज पंचम विजय कुमार सिंह, पैनल अधिवक्ता शोभा रानी, बेंच संख्या 05 सब जज सप्तम पीठासीन पदाधिकारी प्रकाश पासवान, पैनल अधिवक्ता पंकज कुमार दास, बेंच संख्या 06 पीठासीन पदाधिकारी न्यायिक दंडाधिकारी कुमार कृष्णदेव, पैनल अधिवक्ता रंभा कुमारी मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version