दहेज प्रथा व बाल विवाह समाज के लिए अभिशाप
निर्मली : बिहार प्रदेश जदयू अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव सह बिहार सरकार के पिछड़ा वर्ग आयोग के पूर्व सदस्य सरफराज राइन ने विज्ञप्ति जारी कर बताया है कि दहेज प्रथा और बाल विवाह जैसी कुरीतियां समाज में बहुत तेजी के साथ फैलती जा रही है. ये दोनों कुरीतियां समाज के लिए अभिशाप हैं. यदि […]
निर्मली : बिहार प्रदेश जदयू अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव सह बिहार सरकार के पिछड़ा वर्ग आयोग के पूर्व सदस्य सरफराज राइन ने विज्ञप्ति जारी कर बताया है कि दहेज प्रथा और बाल विवाह जैसी कुरीतियां समाज में बहुत तेजी के साथ फैलती जा रही है. ये दोनों कुरीतियां समाज के लिए अभिशाप हैं. यदि समय रहते इसके रोकथाम के लिये उचित कदम नहीं उठाया गया तो आने वाले कुछ वर्षों में समाज के लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है.
इस तरह की सामाजिक बुराइयों के रोकथाम के लिये पूर्व में भी हमारे देश के महान चिंतकों, समाज सुधारकों ने मुहिम चला कर समाज को जागरूक करने का काम किये. कहा कि हम महान चिंतक, समाज सुधारक स्वामी विवेकानंद और राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के सपनों का देश बनाना चाहते हैं तो खासकर नौजवानों को इसके रोकथाम के लिए आगे आना चाहिए. तभी हम श्रेष्ठ भारत बनाने में कामयाब हो सकते हैं. उन्होंने यह भी बताया कि जदयू राजनीतिक दल के साथ-साथ समाज सुधारक संगठन भी है.
जिस बैनर तले समय-समय पर समाज सुधार के क्षेत्र में भी काम किया जाता रहा है. इन कुरीतियों के खिलाफ जदयू राज्य से पंचायत स्तर तक जन सभा व सेमिनार के माध्यम से लोगों को जागरूक करने के लिए मुहिम चलाने का संकल्प लिया. इसकी शुरुआत 2 अक्तूबर को महात्मा गांधी जी के जन्म दिवस के मौके पर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार करेंगे.