सुपौल : शैक्षणिक परिभ्रमण उपयोगिता प्रमाण पत्र कार्यालय में जमा देने वाले जिले के कुल 30 विद्यालय प्रधानों पर कार्रवाई की गयी है. जिला शिक्षा पदाधिकारी गोपीकांत मिश्र के निर्देशानुसार डीपीओ राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान द्वारा जारी सूची में सदर प्रखंड सहित त्रिवेणीगंज, बसंतपुर के चार-चार, छातापुर प्रखंड के पांच, राघोपुर, मरौना व निर्मली के दो-दो, सरायगढ़-भपटियाही के एक तथा प्रतापगंज व किसनपुर के तीन- तीन विद्यालय शामिल हैं.
डीपीओ राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा द्वारा विद्यालय प्रधानों को भेजे गये पत्र में बताया गया है कि विभाग द्वारा विज्ञान व गणित में प्रोजेक्ट के तहत छात्रों के शैक्षणिक परिभ्रमण के लिए संबंधित विद्यालयों के खाते में राशि भेजा गया. जहां संबंधित प्रधानों को उक्त गतिविधि को सात दिनों के भीतर संपादित कर उपयोगिता प्रमाण पत्र जमा देने का निर्देश दिया गया था. ससमय प्रमाण पत्र जमा नहीं दिये जाने के बाद पुन: जुलाई माह में संबंधित प्रधानाध्यापकों को स्मार पत्र भेजा गया. बावजूद इसके संबंधित विद्यालय प्रधान द्वारा उपयोगिता प्रमाण पत्र जमा नहीं दिया गया.