न्यायालय परिसर के सामने दुष्कर्म के आरोपित को पीटा
आत्मसमर्पण करने पहुंचे था आरोपित सुपौल : व्यवहार न्यायालय परिसर के सामने गुरुवार को आत्मसमर्पण करने पहुंचे एक नामजद आरोपित को लोगों ने जमकर पीटा. पीड़ित सदर प्रखंड के महुआ निवासी ने बताया कि जब वह समर्पण के लिए कोर्ट जा रहा था, तो उसी दौरान कुछ लोगों ने उसके साथ मारपीट की. इससे वह […]
आत्मसमर्पण करने पहुंचे था आरोपित
सुपौल : व्यवहार न्यायालय परिसर के सामने गुरुवार को आत्मसमर्पण करने पहुंचे एक नामजद आरोपित को लोगों ने जमकर पीटा. पीड़ित सदर प्रखंड के महुआ निवासी ने बताया कि जब वह समर्पण के लिए कोर्ट जा रहा था, तो उसी दौरान कुछ लोगों ने उसके साथ मारपीट की. इससे वह जख्मी हो गया. इस बात की जानकारी प्रत्यक्षदर्शियों ने जैसे ही पुलिस को दी, वह तुरंत घटना स्थल पर पहुंच गयी. आरोपित महिला थाना कांड संख्या 136/17 का नामजद है,
जिसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. मालूम हो कि बीते सात सितंबर को महिला थाना में सदर थाना क्षेत्र के महुआ निवासी एक युवती ने अपने ही पड़ोस के युवक के ऊपर दुष्कर्म किये जाने का आरोप लगाया था. पीड़िता के परिजन सहित स्थानीय ग्रामीणों ने महिला थाना की घेराबंदी करते हुए पुलिस के खिलाफ आरोपित को गिरफ्तार नहीं किये जाने का आरोप लगाते हुए बुधवार की रात हंगामा भी किया था. जहां आक्रोशित लोगों को एसडीपीओ विद्यासागर व थानाध्यक्ष राजेश्वर सिंह ने 24 घंटे में आरोपित को गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया. इसी बीच गुरुवार को आरोपित जब न्यायालय में आत्मसमर्पण करने जा रहा था.
न्यायालय परिसर के…
इसी क्रम में न्यायालय परिसर के सामने उसके साथ जमकर मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया. उसे पुलिस सदर अस्पताल लायी. प्राथमिक चिकित्सा के बाद उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. थानाध्यक्ष प्रेमलता भूपाश्री ने बताया कि नामजद को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. साथ ही युवक की पिटाई मामले की जांच की जा रही है. कानून को हाथ में लेने वाले दोषियों के विरुद्ध समुचित कार्रवाई की जायेगी.