मच्छरों के प्रकोप से परेशानी
निर्मली : नगर क्षेत्र में बाढ़ के बाद गंदगी व जलजमाव के कारण मच्छरों का प्रकोप बढ़ गया है. जिससे आम लोगों का जीना मुहाल हो गया है. मच्छरों का प्रकोप बढ़ने से लोगों में डेंगू व मलेरिया जैसी जानलेवा बीमारियों की आशंका बनी रहती है. हाल के दिनों में डेंगू के कारण वार्ड नंबर […]
निर्मली : नगर क्षेत्र में बाढ़ के बाद गंदगी व जलजमाव के कारण मच्छरों का प्रकोप बढ़ गया है. जिससे आम लोगों का जीना मुहाल हो गया है. मच्छरों का प्रकोप बढ़ने से लोगों में डेंगू व मलेरिया जैसी जानलेवा बीमारियों की आशंका बनी रहती है. हाल के दिनों में डेंगू के कारण वार्ड नंबर 9 में एक युवक भी पीड़ित हुए, जिसका इलाज चल रहा है. ऐसे में नगरवासी डर के साये में जीने को विवश हैं.
लोगों का कहना है कि नगर पंचायत प्रशासन की उदासीनता की वजह से लाखों रुपयों की लागत से खरीदे गये दो-दो फॉगिंग मशीन रहने के बाद भी इसका उपयोग नहीं होने से मच्छरों का प्रकोप झेलना पड़ रहा है. लोगों ने बताया कि बाढ़ के बाद जगह-जगह जल जमाव की स्थिति बन गयी है. इस वजह से मच्छरों का प्रकोप बढ़ता जा रहा है.
इस पर नियंत्रण के लिये नगर पंचायत प्रशासन न तो फॉगिंग मशीन का ही इस्तेमाल कर रही है और न ही इस दिशा में कोई विशेष पहल की जा रही है. स्थानीय लोगों ने जिला प्रशासन से मच्छरों के आतंक से निजात दिलाने के लिए डीडीटी छिड़काव कराने सहित फॉगिंग मशीन चालू करवाने की मांग की है.