सुपौल : बिहार के सुपौल जिले से सनसनीखेज घटना की खबर मिल रही है. अंधविश्वास में पागल होकर कुछ लोगों ने सामूहिक हमला कर डायन के शक में मां-बेटे की हत्या कर दी है. घटना के बाद से गांव में दहशत का माहौल है. इस घटना ने गांव में अफरा-तफरी मचा दी है. सूचना के बाद मौके पर पुलिस पहुंच चुकी है. जानकारी के मुताबिक सुपौल जिला के नदी थाना अंतर्गत कदमाहा गांव में एक।परिवार के सभी सदस्यों पर हमला हुआ है. डायन होने और जादू टोना करने के आरोप में दो लोगों की हत्या की वारदात से इलाके में लोग सन्न रह गये. कदमाहा गांव निवासी अर्जुन राम के परिवार पर हमला किया गया.
जानकारी के मुताबिक हमले का आरोप अर्जुन राम के पड़ोसी और चचेरे भाई रामदेव राम पर है. रामदेव राम और उसके सहयोगियों द्वारा किये गये हमले में अर्जुन राम की पत्नी समतोलिया देवी और उसके बेटे अनिल राम की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. अर्जुन राम भी गंभीर रूप से घायल हो गये. घायलों को सुपौल सदर अस्पताल लाया गया लेकिन गंभीर स्थिति देख सबों को दरभंगा मेडिकल कॉलेज एंड अस्पताल रेफर कर दिया गया.
वारदात की जानकारी मिलने के बाद नदी थाना की पुलिस मौके पर पहुंची. सुपौल के डीएसपी भी हालात का जायजा लेने के लिए पहुंच चुके हैं. हत्या की वारदात से गांव के लोग सहमे हुए हैं. सुपौल पुलिस की माने तो बीती रात ही बाहर के आदमियों को बुलवाकर घटना को अंजाम दिया गया है. सभी आरोपी फरार बताये जा रहे हैं.आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. मां बेटे के डबल मर्डर की पुलिस बारीकी से जांच कर रही है. डायन होने के आरोप में हत्या का आरोप लगाया गया है लेकिन पुलिस आपसी और संपत्ति विभाग से भी घटना को जोड़कर देख रही है. गौरतलब है कि मृतक और हत्या के आरोपी दोनों आपस में जो चचेरे भाई हैं. इसलिए पुलिस आपसी विवाद केपहलू की भी जांच कर रही है. बताया जा रहा है कि घटना के बाद इलाके में काफी तनाव व्याप्त है.
यह भी पढ़ें-
पारस अस्पताल पप्पू यादव के आगे झुका, संजीत के परिजनों को रुपया वापस किया गया