घटना के बाद गांव में खौफ का माहौल

मरौना : थाना क्षेत्र के कदमाहा पंचायत के वार्ड नंबर एक में धाबघाट टोला में आंगनबाड़ी केन्द्र संख्या- 28 की सहायिका समतोलिया देवी व उनके पुत्र की निर्मम हत्या के बाद जहां गांव में खौफ का माहौल बना हुआ है. वहीं पीड़ित परिवार सदमे में है. मृतका की पुत्रवधु व जख्मी अर्जुन राम की पत्नी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 19, 2017 5:01 AM

मरौना : थाना क्षेत्र के कदमाहा पंचायत के वार्ड नंबर एक में धाबघाट टोला में आंगनबाड़ी केन्द्र संख्या- 28 की सहायिका समतोलिया देवी व उनके पुत्र की निर्मम हत्या के बाद जहां गांव में खौफ का माहौल बना हुआ है. वहीं पीड़ित परिवार सदमे में है. मृतका की पुत्रवधु व जख्मी अर्जुन राम की पत्नी सरिता देवी ने बताया कि हत्यारों ने पूरे परिवार पर हमला किया और सास समतोलिया देवी व देवर अनिल राम को मौत के घाट उतार दिया. वहीं रामजी राम की पुत्रवधु सोमनी देवी ने बताया कि अपराधियों ने उनके 32 वर्षीय पति अरूण राम व ससुर रामजी राम को फरसे व लाठी-डंडे से मारकर बुरी तरीके से जख्मी कर दिया.

पीड़ित महिलाओं ने बताया कि उन्हें डर है कि अपराधी कभी भी पुनः परिवार के अन्य सदस्यों की हत्या कर सकते हैं. पीड़ित महिलाओं को अब सबसे ज्यादा अपने छोटे-छोटे बच्चों की चिंता सता रही है. जिन्होंने अब तक सलीके से दुनिया देखी भी नहीं है. इन महिलाओं ने पुलिस प्रशासन व आलाधिकरियों से सुरक्षा व्यवस्था मुहैया कराने की गुहार लगायी है ताकि परिवार के अन्य सदस्य कम से कम वे सुरक्षित रह सकें. वहीं स्थानीय लोगों ने भी बताया कि पीड़ित परिवार को प्रशासनिक स्तर से सुरक्षा व्यवस्था प्रदान की जाय. इस हत्याकांड से धाबटोल के निवासी तो दहशत में हैं ही, साथ ही पड़ोसी गांव मूंगराहा, सखुआ सहित अन्य गांव के लोग भी दहशत में हैं.

Next Article

Exit mobile version