पत्नी की हत्या का प्रयास सदर बाजार के एक निजी क्लिनिक की घटना

सुपौल : अग्नि को साक्षी मान कर सात जन्म तक रिश्ते निभाने की कसम खाने वाले पति ने पत्नी का गला काटने का प्रयास किया. जब वह इसमें असफल हुआ तो दो मंजिले से पत्नी को लेकर नीचे कूदने का प्रयास किया. यह घटना सदर बाजार के एक निजी क्लिनिक में घटित हुई, जहां दिन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 27, 2017 5:30 AM

सुपौल : अग्नि को साक्षी मान कर सात जन्म तक रिश्ते निभाने की कसम खाने वाले पति ने पत्नी का गला काटने का प्रयास किया. जब वह इसमें असफल हुआ तो दो मंजिले से पत्नी को लेकर नीचे कूदने का प्रयास किया. यह घटना सदर बाजार के एक निजी क्लिनिक में घटित हुई, जहां दिन के करीब 11 बजे पीड़िता बुच्ची देवी अपने बच्चे का इलाज कराने आयी हुई थी. बताया जाता है कि क्लिनिक में इलाज कराने के बाद बच्चा स्वस्थ्य भी हो गया था. और वह बच्चे के साथ पुन: घर जाने की तैयारी में थी.

इसी बीच उसका पति नवह‍ट्टा थाना क्षेत्र का भरना निवासी रामदेव शर्मा वहां आ धमके और पत्नी की गला रेत हत्या करने का प्रयास करने लगा. जब पत्नी बुच्ची देवी ने शोर मचाना शुरू किया तो आसपास के लोग वहां आ धमके. वहीं अपने प्रयास में असफल होने पर पति रामदेव शर्मा ने पत्नी सहित छत से छलांग मार कर आत्महत्या करने की कोशिश की, लेकिन तब तक अनेकों लोग वहां पहुंच चुके थे और हत्या में असफल पति को लोगों ने पकड़ लिया.

आनन-फानन में लोगों ने जख्मी बुच्ची देवी को इलाज के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. वहीं इसकी तत्काल सूचना पुलिस को भी दे दी गयी. मौके पर पहुंची पुलिस ने रामदेव शर्मा को पकड़ लिया है. घटना की सूचना मिलते ही पीड़िता बुच्ची देवी के पिता छोटेलाल शर्मा भी वहां पहुंच गये और पुलिस को सारी बात की जानकारी दी. फिलहाल सदर पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है. वहीं जख्मी बुच्ची देवी सदर अस्पताल में इलाजरत हैं और खतरे से बाहर बताया जा रहा है.

बोले सदर थानाध्यक्ष: सदर थानाध्यक्ष राजेश्वर सिंह ने बताया कि आरोपी पति को पुलिस निगरानी में रख गया है. पीड़िता के द्वारा आवेदन देने के पश्चात कार्रवाई की जायेगी.

Next Article

Exit mobile version