चंदा नहीं देने पर मारपीट कर किया जख्मी
निर्मली : थाना क्षेत्र के दिधिया पंचायत अंतर्गत वार्ड नंबर 5 में गुरुवार को मारपीट में एक व्यक्त जख्मी हो गया. घटना के बाद परिजनों ने जख्मी वार्ड पंच ओम प्रकाश सिंह को उपचार के लिए पीएचसी में भर्ती कराया. जहां चिकित्सकों द्वारा घायल का उपचार किया जा रहा है. घटना को लेकर थाना में […]
निर्मली : थाना क्षेत्र के दिधिया पंचायत अंतर्गत वार्ड नंबर 5 में गुरुवार को मारपीट में एक व्यक्त जख्मी हो गया. घटना के बाद परिजनों ने जख्मी वार्ड पंच ओम प्रकाश सिंह को उपचार के लिए पीएचसी में भर्ती कराया. जहां चिकित्सकों द्वारा घायल का उपचार किया जा रहा है. घटना को लेकर थाना में आवेदन दिया गया है.
जख्मी ने बताया है कि पंचायत के विनय सिंह, बोआ लाल सिंह व भरत कुमार सिंह ने दुर्गा पूजा को लेकर चंदा देने की बात कही. जहां उन्होंने बताया कि पूजा स्थल पर चंदा देने वालों की सूची देखने के बाद वे अपना सहयोग राशि पूजा समिति को देंगे. इसी दौरान विनय सिंह, बोआ लाल सिंह व भरत कुमार सिंह उनके साथ जबर्दस्ती करने लगा.
साथ ही धमकी भरे लहजे में कहने लगा कि वे अभी चंदा लेकर ही जायेंगे. इसके बाद सभी लोगों ने लाठी-डंडे से प्रहार कर जख्मी कर दिया. घटना के बाबत पूछे जाने पर थानाध्यक्ष दीनानाथ मंडल ने बताया कि मारपीट मामले में थाना को आवेदन प्राप्त हुआ है. बताया कि आवेदन के आलोक में प्राथमिकी दर्ज कर छानबीन की जा रही है.