मरौना : राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व भारत के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के जयंती के अवसर पर प्रखंड मुख्यालय परिसर में सोमवार को अनुमंडल पदाधिकारी अरुण कुमार सिंह के नेतृत्व में बाल विवाह व दहेज प्रथा के खिलाफ शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया. जिसमें प्रखंड, अंचल, बाल विकास परियोजना, कृषि कार्यालय,
आंगनबाड़ी सेविका-सहायिका व जीविका दीदियों ने एक साथ शपथ दहेज उन्मूलन हेतु शपथ लिया. शपथ ग्रहण समारोह में प्रभारी बीडीओ मोइउद्दीन, सीओ कृष्ण कुमार यादव, प्रखंड कृषि पदाधिकारी रामानंद दास, बीपीएम संजय झा सहित कई पदाधिकारी व कर्मी मौजूद थे. मौके पर वीरेंद्र कुमार, राजेश कुमार सिंह, शैलेंद्र ठाकुर, रवि कुमार, शैलेंद्र कुमार झा आदि थे.