सड़क दुर्घटना में एक की मौत
सरायगढ़ : एनएच 57 पर गुरुवार को झाझा गांव के समीप अज्ञात वाहन ने ऑटो को पीछे से ठोकर मार दिया. इस घटना में ऑटो पर सवार चार यात्री जख्मी हो गये. घटना के तुरंत बाद स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सरायगढ़- भपटियाही में भर्ती कराया गया. चिकित्सकों ने घायलों […]
सरायगढ़ : एनएच 57 पर गुरुवार को झाझा गांव के समीप अज्ञात वाहन ने ऑटो को पीछे से ठोकर मार दिया. इस घटना में ऑटो पर सवार चार यात्री जख्मी हो गये. घटना के तुरंत बाद स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सरायगढ़- भपटियाही में भर्ती कराया गया. चिकित्सकों ने घायलों का प्राथमिक उपचार के बाद 55 वर्षीय गढिया निवासी जय कृष्ण मेहता की स्थिति गंभीर देख डॉ वीरेंद्र कुमार ने बेहतर उपचार के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया.
जहां गंभीर रूप से जख्मी जय कृष्ण मेहता की मौत सदर अस्पताल ले जाने के क्रम में हो गयी. इधर तीनों जख्मी सतैसी सरदार, कारी कुमार, रोशन कुमार भपटियाही निवासी वार्ड नंबर सात का बताया जा रहा है. जिनका उपचार पीएचसी में चल रहा है. वहीं घटना के बाद से चालक वाहन लेकर भागने में सफल रहा. घटना की सूचना पर पहुंची किसनपुर थाना पुलिस क्षतिग्रस्त ऑटो को कब्जे में लेकर मामले की छानबीन कर रही है.