वाहन ने मारी ठोकर, मौत
मेला देख कर अपने घर लौट रहा था प्रमोद सिहौल निवासी शंकर कामत का साला था सुपौल वार्ड नंबर दो निवासी प्रमोद कामत सत्तरकटैया : बिहरा थाना क्षेत्र के सिहौल निवासी शंकर कामत का साला सुपौल वार्ड नंबर दो निवासी प्रमोद कामत (35 वर्ष) को अज्ञात वाहन ने ठोकर मार दी. उसकी मौत हो गयी. […]
मेला देख कर अपने घर लौट रहा था प्रमोद
सिहौल निवासी शंकर कामत का साला था सुपौल वार्ड नंबर दो निवासी प्रमोद कामत
सत्तरकटैया : बिहरा थाना क्षेत्र के सिहौल निवासी शंकर कामत का साला सुपौल वार्ड नंबर दो निवासी प्रमोद कामत (35 वर्ष) को अज्ञात वाहन ने ठोकर मार दी.
उसकी मौत हो गयी. शनिवार देर शाम सदर थाना पुलिस ने अगुवानपुर पुल से शव को बरामद किया. मिली जानकारी के अनुसार, मृतक को उसकी बहन ने कोइजगरा मेला देखने के लिए बुलाया था. वह सुपौल से सिहौल आया. जहां अपनी बहन व बहनोई से आखिरी बार मुलाकात कर कोइजगरा मेला घूमने के बाद सहरसा बटराहा स्थित घर बाइक से जा रहा था. अगुवानपुर पुल से पास जैसे ही पहुंचा एक अज्ञात चार चक्का वाहन ने ठोकर मार दी. जिससे प्रमोद घायल होकर पानी में गिर गया. अंधेरा होने के कारण कुछ समय तक पानी में ही रहने के कारण उसकी मौत हो गयी. इस घटना की जानकारी राहगीरों के द्वारा पुलिस को दी गयी. पुलिस ने मृतक के शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के बाद परिजन को सौंप दिया. मालूम हो कि सिहौल में कोइजगरा मेला लगा हुआ था. इस मेले में भी घूमते हुए प्रमोद को देखा गया था.
सिहौल के कोइजगरा मेला के दौरान इस क्षेत्र में हर साल किसी न किसी की मौत होने की सूचना मिलती रहती है. प्रमोद की मौत अज्ञात वाहन की ठोकर से हुई या जानबूझ कर हत्या के उद्देश्य से ठोकर मारा गया है. यह पुलिस प्रशासन के लिए जांच का विषय है. लेकिन भाई की मौत से मृतक के बहन का रो रोकर हाल बुरा हो गया है. पूरे परिवार में मातम का माहौल छाया हुआ है.
संदिग्ध हालत में अधेड़ की मौत: सहरसा. सदर थाना क्षेत्र के रेड लाइट एरिया में मारूफगंज निवासी 65 वर्षीय रामशरण चौधरी की मौत शनिवार की रात्रि हो गयी. इस संबंध में मृतक के पुत्र गंगा कुमार चौधरी ने बताया कि उसके पिता रेड लाइट एरिया में एक महिला से सामान खरीदने जाते थे. उन्होंने महिला पर सहयोगियों के साथ मिल कर अपने पिता की हत्या करने का आरोप लगाया है. उन्होंने मामले की जांच करने की मांग की है.
भौंरे के डंसने से युवक की मौत: नवहट्टा. प्रखंड के चंद्रायण पंचायत के खोन गांव में भौंरे के डंसने से 36 वर्षीय शंभु सादा की मौत हो गयी. घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार, मुरादपुर गांव के शिव मंदिर के पास शंभु को भौंरे ने डंस लिया. जब तक शंभु को परिजन प्राथमिक स्वाथ्य्य केंद्र नवहट्टा ले जाते, रास्ते में ही मौत हो गयी. चंद्रायण पंचायत की मुखिया कंचन देवी, पंचायत समिति सदस्य बिनोद झा, समाजसेवी ओमप्रकाश यादव ने आपदा प्रबंधन से मृतक के परिजन को समुचित मुआवजा देने की मांग की है.
करंट से युवक की मौत: बनमा इटहरी. बनमा प्रखंड की सहुरिया पंचायत के हराहरी गांव के रामचंद्र साह के 18 वर्षीय सोनू कुमार की करंट लगने से शनिवार को मौत हो गयी. मिली जानकारी के अनुसार, अपने नये मकान में आयरन मुक्त पानी के लिए चापाकल लगाया जा रहा था. जिसमें सोनू ने पानी के लिए मोटर का तार मुंह से हटाने कोशिश की.
इस दौरान करंट लग गया. परिवार के सदस्य के साथ ग्रामीण ने आनन-फानन में उसे सोनवर्षा पीएचसी लाये. जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. रामचंद्र साह के तीन बेटे में सबसे बड़ा पुत्र सोनु कुमार, दूसरा पुत्र गोलु कुमार व तीसरा पुत्र मोनू कुमार है. मृतक इंटर का छात्र था. इस साल ही परीक्षा देता. लेकिन आज घर से लेकर गांव में भी सन्नाटा पसरा हुआ है.