नाराजगी . चार सूत्री मांगों को लेकर नगर पंचायत कर्मी हैं आक्रोशित
लोग वर्षों से नगर पंचायत कार्यालय क्षेत्र की साफ-सफाई व मजदूरी का काम करते हैं, लेकिन उनलोगों को अब तक नगर पंचायत का कर्मी नहीं बनाया गया है. साथ ही सुविधा के नाम पर कुछ भी नहीं दिया जा रहा है.
निर्मली : चार सूत्री मांगों के समर्थन में नगर पंचायत अधीन कार्य करने वाले सफाईकर्मी मंगलवार को भूख हड़ताल करते हुए आमरण अनशन पर बैठ गये. अनशन पर बैठे सफाईकर्मी बालेश्वर कुमार राम, प्रभु राम, बाबू बंजारा, संतोष राम, गणेशी मल्लिक, शंकर राम, हजारी कंजर सहित दर्जनों कर्मियों ने बताया कि वे लोग वर्षों से नगर पंचायत कार्यालय क्षेत्र का साफ-सफाई व मजदूरी का काम करते हैं. लेकिन उनलोगों को अब तक नगर पंचायत का कर्मी नहीं बनाया गया है. साथ ही सुविधा के नाम पर कुछ भी नहीं दिया जा रहा है.
बताया कि समस्या को लेकर कई बार कार्यपालक पदाधिकारी सहित अन्य वरीय पदाधिकारियों से लिखित शिकायत दर्ज कराया गया. बावजूद इसके समस्या का कोई भी निदान नहीं किया गया. बताया कि सोमवार को वे सभी धरना-प्रदर्शन कर मांग पूरी कराने की आवाज उठायी. लेकिन इस दिशा में पदाधिकारियों द्वारा ध्यान नहीं दिया गया. जिस कारण वे सभी विवश होकर भूख हड़ताल पर बैठे हैं. बताया कि जब तक उनलोगों की मांगे पूर्ण नहीं की जाती है तब तक वे सभी अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन व भूख हड़ताल जारी रखेंगे. इस बाबत पूछे जाने पर कार्यपालक पदाधिकारी लक्ष्मण प्रसाद ने बताया कि अनशनकारियों से मिलकर उन्हें समझाने का प्रयास किया गया लेकिन वे लोग मानने को तैयार नहीं हुए. सफाई कर्मियों की मांग पर नगर पंचायत के बोर्ड की बैठक में विचार किया जायेगा. बताया कि सरकार द्वारा नगर पंचायत निर्मली में महज सात सफाई कर्मी का पद ही संविदा हेतु सृजित है. जिसमें तीन पद पर बहाली हो चुकी है. शेष पदों हेतु अब तक कोई विभागीय निर्देश नहीं प्राप्त हुआ है.