बाइक छिनतई मामले में हनुमान गिरफ्तार, कनकुचवा फरार

निर्मली : नगर के वार्ड नंबर 12 स्थित दक्षिणी रिंग बांध पर शनिवार की अहली सुबह बाइक छिनतई का प्रयास कर रहे एक युवक को स्थानीय लोगों ने पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया. गिरफ्तार युवक निर्मली नगर के वार्ड नंबर 06 निवासी हनुमान महतो बताया जा रहा है. मामले के बाबत मरौना के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 15, 2017 11:25 AM
निर्मली : नगर के वार्ड नंबर 12 स्थित दक्षिणी रिंग बांध पर शनिवार की अहली सुबह बाइक छिनतई का प्रयास कर रहे एक युवक को स्थानीय लोगों ने पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया. गिरफ्तार युवक निर्मली नगर के वार्ड नंबर 06 निवासी हनुमान महतो बताया जा रहा है.
मामले के बाबत मरौना के मूंगराहा गांव निवासी बबलू कुमार मंडल ने थाना को आवेदन देकर बताया है कि वे अपनी बाइक से निर्मली स्थित लाइन होटल चौक आ रहे थे. इसी दौरान निर्मली नगर के वार्ड नंबर-12 स्थित रिंग बांध पर कब्रिस्तान के समीप दो युवकों ने भूतहा चौक जाने के लिए लिफ्ट मांगा. जहां उन्होंने बाइक को रोक दिया. इसके बाद दोनों युवक ने हथियार दिखाते हुए गाड़ी की चाभी छीनने लगे. चाभी नहीं दिया तो चाकू से प्रहार कर चाभी छीन लिया.
इसी दौरान पीछे से आ रहे उनके भाई जैसे ही अपना बाइक रोका कि दोनों लुटेरे भागने लगे. जहां लोगों के सहयोग से एक युवक को धर दबोचा, जबकि दूसरा युवक नगर के वार्ड नंबर 12 निवासी मो शमशाद उर्फ कनकुचवा भागने में सफल रहा.

Next Article

Exit mobile version