Advertisement
हर क्षेत्र में महिलाएं बढ़ रहीं आगे
सिमराही : महिला किसान दिवस के मौके पर कृषि विज्ञान केंद्र राघोपुर के सभागार भवन में जिले भर की महिला किसान एवं जीविका समूह की एक बैठक संपन्न हुई. बैठक में महिलाओं की उत्थान एवं कृषि संबंधी जानकारी दी गई. रंजू देवी की अध्यक्षता में आयोजित बैठक को संबोधित करते हुए प्रधान सह वरीय वैज्ञानिक […]
सिमराही : महिला किसान दिवस के मौके पर कृषि विज्ञान केंद्र राघोपुर के सभागार भवन में जिले भर की महिला किसान एवं जीविका समूह की एक बैठक संपन्न हुई. बैठक में महिलाओं की उत्थान एवं कृषि संबंधी जानकारी दी गई.
रंजू देवी की अध्यक्षता में आयोजित बैठक को संबोधित करते हुए प्रधान सह वरीय वैज्ञानिक डॉ विपुल कुमार मंडल ने कहा कि आज हरेक क्षेत्र में महिलाओं की भूमिका सक्रिय है. बावजूद इसके उन्हें समाज में उचित स्थान नहीं मिल पा रहा है. कृषि के क्षेत्र में भी महिलाओं की हिस्सेदारी सबसे अधिक है. फसल की बुआई से लेकर भंडारण का कार्य मुख्य रूप से महिलाओं के द्वारा ही किया जाता है. इस कार्यक्रम में महिलाओं को खेती-बाड़ी, मवेशी पालन, मशरूम उत्पादन, अचार, पापड़ आदि बनाने के बारे में जानकारी दी गई.
साथ ही साथ महिलाओं को दहेज़ प्रथा, ऊंच नीच, बाल विवाह आदि के बारे में भी जागरूक किया गया. मौके पर डॉ मनोज कुमार ने वैज्ञानिक पद्धति से गेहूं की खेती किये जाने की जानकारी उपस्थित महिलाओं को दी. मौके पर केंद्र के डॉ ज्ञानचंद, सुनील कुमार चौधरी, पी के चौधरी सहित जे के पासवान, सुमन कुमार चौधरी, विपिन कुमार आदि थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement