सक्षमता उत्तीर्ण नियोजित शिक्षक के पेपर का हुआ वेरिफिकेशन, पहले दिन 107 अभ्यर्थियों ने करायी जांच

डीपीएम श्री यादव ने बताया कि वेरिफिकेशन के लिए कुल 08 काउंटर की स्थापना की गयी है

By Prabhat Khabar News Desk | August 1, 2024 9:54 PM

सुपौल. मुख्यालय स्थित डीआसीसी में सक्षमता उत्तीर्ण नियोजित शिक्षक व पुस्तकालय अध्यक्ष का पेपर वेरिफिकेशन का कार्य गुरुवार से प्रारंभ हो गया. जानकारी देते हुए डीपीएम सुनील कुमार यादव ने बताया कि पहले दिन उच्च माध्यमिक शिक्षक एवं पुस्तकालय अध्यक्षों का वेरिफिकेशन किया गया. इस दौरान जाति प्रमाण पत्र, मूल दिव्यांग प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, नियोजन पत्र, मैट्रिक, इंटरमीडिएट, स्नातक, एलएड, बीएड प्रमाण पत्र, दक्षता प्रमाण पत्र, पेन कार्ड सहित सभी शैक्षणिक व प्रशैक्षिणिक प्रमाण पत्र का मिलान मूल कॉपी से किया गया. कहा कि वेरिफिकेशन के पहले दिन निर्धारित पांच स्लॉट में कुल 107 सक्षमता उत्तीर्ण शिक्षकों के कागजातों का मिलान उनके मूल कॉपी से की गयी. डीपीएम श्री यादव ने बताया कि वेरिफिकेशन के लिए कुल 08 काउंटर की स्थापना की गयी है. इसमें तीन काउंटर क्रमश: ऑनलाइन उपस्थिति, बायोमैट्रिक सत्यापन तथा आधार सत्यापन किया गया. शेष पांच काउंटर पर अभ्यर्थियों के प्रमाण पत्रों की जांच की जायेगी. इन सभी काउंटर पर अलग- अलग नोडल पर्यवेक्षक, कार्यालय लिपिक सत्यापन कार्य के लिए प्रतिनियुक्त पर्यवेक्षक, डाटा इंट्री ऑपरेटर आदि कर्मियों की नियुक्ति की गयी है. कहा कि सक्षमता परीक्षा 2024 में उत्तीर्ण शिक्षक अभ्यर्थियों का विभाग द्वारा जारी निर्देश के आलोक में किया जायेगा. इसके लिए बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा पांच टाइम स्लॉट बनाया गया है. जिसमें पहला टाइम स्लॉट सुबह 09 से 10:30 बजे, दूसरा 10:30 से 12 बजे, तीसरा 12 से 01:30 बजे, चौथा 01:30 से 03 बजे और पांचवां 03 बजे से 04:30 बजे तक किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version