नाबालिग से दुष्कर्म का आरोपी फरार
बनमा इटहरी : बनमा ओपी क्षेत्र अंतर्गत खुरेसान गांव के एक नाबालिग बच्ची के साथ दुष्कर्म करने का मामला प्रकाश में आया है. घटना की बाबत मिली जानकारी के अनुसार खुरेसान गांव पीड़िता बीते सोमवार की दोपहर मवेशी का घास काटने मसानी बहियार स्थित सत्यनारायण यादव के खेत में गयी थी. इसी क्रम में महारस […]
बनमा इटहरी : बनमा ओपी क्षेत्र अंतर्गत खुरेसान गांव के एक नाबालिग बच्ची के साथ दुष्कर्म करने का मामला प्रकाश में आया है. घटना की बाबत मिली जानकारी के अनुसार खुरेसान गांव पीड़िता बीते सोमवार की दोपहर मवेशी का घास काटने मसानी बहियार स्थित सत्यनारायण यादव के खेत में गयी थी. इसी क्रम में महारस गांव के विंदेश्वरी यादव का पुत्र रणवीर यादव ने दुष्कर्म किया.
दुष्कर्म के बाद दुष्कर्मी भाग निकला. सोमवार की शाम तक दुष्कर्मी के पिता ने ग्रामीण स्तर पर पंचायत के नाम पर पीड़ित लड़की के परिजनों को उलझा कर रखा. बाद में घटना की खबर ग्रामीणों तक फैलते ही पीड़ित परिवार ओपी पहुंच कर स्थिति की जानकारी ओपी प्रभारी को दी. इस बाबत ओपी प्रभारी जितेंद्र सहनी ने बताया कि मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.