Advertisement
करंट से लाइनमैन झुलसा
सुपौल : मरौना थाना क्षेत्र अंतर्गत परिकोच पंचायत स्थित बसखोरा गांव में बिजली विभाग की लापरवाही के कारण मंगलवार को एक लाइनमैन करंट की चपेट में आकर झुलस कर जख्मी हो गया. हालांकि स्थानीय लोगों की सूझबूझ से लाइनमैन की जान तो बच गयी. बताया जा रहा है कि सरोजाबेला पावर सबग्रिड में कार्यरत लाइनममैन […]
सुपौल : मरौना थाना क्षेत्र अंतर्गत परिकोच पंचायत स्थित बसखोरा गांव में बिजली विभाग की लापरवाही के कारण मंगलवार को एक लाइनमैन करंट की चपेट में आकर झुलस कर जख्मी हो गया. हालांकि स्थानीय लोगों की सूझबूझ से लाइनमैन की जान तो बच गयी.
बताया जा रहा है कि सरोजाबेला पावर सबग्रिड में कार्यरत लाइनममैन संजीव कुमार बसखोरा में बिजली लाइन मरम्मत करने के लिए गया हुआ था. वहां से सरोजा बेला सब पावरग्रिड में कार्यरत एसबीओ ललित कुमार से शटडाउन लेकर बिजली के पोल पर चढ़ा ही था की अचानक लाइन चालू हो गयी और लाइनमैन करंट प्रवाहित तार से झूलने लगा.
ग्रामीणों ने तत्परता दिखाते हुए बांस की सहायता से उसे गिराया और पीएचसी मरौना में भर्ती कराया, जहां डॉ मधुकांत मिश्रा के देखरेख में पीड़ित लाइमैन संजीव का इलाज चल रहा है. घटना को लेकर पूछने पर बिजली बिभाग के एसडीओ ने बताया कि लाइनमैन संजीव के द्वारा शट डाउन लिया गया था परन्तु तकनीकी खराबी के कारण लाइन नहीं कटा और दुर्घटना हुई.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement