तीन घर जले
सुपौल : सदर थाना क्षेत्र के हरदी पूरब पंचायत स्थित वार्ड नंबर 01 आजान टोला में सोमवार की अहले सुबह बिजली के शॉट-सर्किट से आग लग गयी. इस घटना में तीन घर सहित घर में रखा हजारों की सामग्री आग की भेंट चढ़ गया. घटना की खबर मिलते ही लोगों के सहयोग से काफी मशक्कत […]
सुपौल : सदर थाना क्षेत्र के हरदी पूरब पंचायत स्थित वार्ड नंबर 01 आजान टोला में सोमवार की अहले सुबह बिजली के शॉट-सर्किट से आग लग गयी. इस घटना में तीन घर सहित घर में रखा हजारों की सामग्री आग की भेंट चढ़ गया. घटना की खबर मिलते ही लोगों के सहयोग से काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. इधर घर सहित सभी सामग्री जल जाने के कारण गृहस्वामी के समक्ष रहने व खाने की समस्या उत्पन्न हो गयी है.
घटना के बाबत गृहस्वामी दुखा मंडल ने बताया कि आग लगने की जानकारी उन्हें तब मिली जब घरों में आग की लपटें पूरी तरह फैल चुकी थी. पीड़ित श्री मंडल ने बताया कि सोमवार की रात वे खाना खाने के उपरांत अपने दरवाजे पर सोये हुए थे. मंगलवार की अहले सुबह तकरीबन चार बजे आग की तपिश से उनकी नींद खुली. बताया कि उनके द्वारा शोर मचाने पर ग्रामीणों की भीड़ जुटी. जहां अथक प्रयास के बाद किसी तरह आग पर काबू पाया गया.
पीड़ित श्री मंडल ने बताया कि इस घटना में तीन घर सहित 18 हजार नगद, 12 हजार के नये कपड़े, 02 क्विंटल चावल, 02 क्विंटल गेहूं, 03 क्विंटल पाट, जेवर, पंप सेट, थ्रेसर सहित घर में रखा जरूरी कागजात जल कर खाक हो गया. हालांकि ग्रामीणों की तत्परता के कारण वार्ड के अन्य घर आग की चपेट में आने से बच गया. मामले को लेकर पीड़ित ने सदर थाना व अंचल कार्यालय को आवेदन देकर समुचित सहायता उपलब्ध कराये जाने की मांग की है.