करोड़ों की हुई बिक्री, दिन-भर बाजारों में दिखा उत्साह

भीड़ को नियंत्रित करने को मुस्तैद रहा प्रशासन सुपौल : धनतेरस के दिन मंगलवार को जिला मुख्यालय सहित ग्रामीण क्षेत्र के बाजारों में खरीदारों की भीड़ लगी रही. इस दौरान बाजारों में भगवान कुबेर की कृपा बरसती रही. धनतेरस के साथ दीवाली प्रारंभ हो गया. इस मौके पर बाजार में दिन भर खरीदारी को लेकर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 18, 2017 12:38 PM
भीड़ को नियंत्रित करने को मुस्तैद रहा प्रशासन
सुपौल : धनतेरस के दिन मंगलवार को जिला मुख्यालय सहित ग्रामीण क्षेत्र के बाजारों में खरीदारों की भीड़ लगी रही. इस दौरान बाजारों में भगवान कुबेर की कृपा बरसती रही. धनतेरस के साथ दीवाली प्रारंभ हो गया.
इस मौके पर बाजार में दिन भर खरीदारी को लेकर गहमागहमी बनी रही. लोगों ने बर्तनों के साथ-साथ इलेक्ट्रॉनिक्स संसाधन, सोने-चांदी के आभूषण, चार पहिया एवं दुपहिया वाहनों का सौदा भी किया. भीड़ को नियंत्रित किये जाने हेतु पुलिस प्रशासन को काफी मशक्कत करना पड़ी. जिले भर में करोड़ों रुपये से अधिक के वाहनों की बिक्री हुई है. वहीं सोने-चांदी के करोड़ों रुपये के व्यापार होने का अनुमान है.
सर्राफा बाजार रहा गर्म
धनतेरस पर लोग बड़ी संख्या में सर्राफा की दुकानों पर पहुंचे. धनतेरस के मौके पर तकरीबन रात 10 बजे तक चहल-पहल बनी रही. सर्राफा व्यवसायियों ने बताया कि जीएसटी के कारण कारोबार पर थोड़ा बहुत असर दिखा. बावजूद इसके आम दिनों की तरह धनतेरस के मौके पर ग्राहकों ने जमकर खरीदारी की.
80 लाख से एक करोड़ के िबके वाहन
धनतेरस के मौके पर जिले भर में सैंकड़ों बाइक सहित दर्जनों तीन व चार पहिया वाहनों की बिक्री हुई. ऑटोमोबाइल सेक्टर से जुड़े व्यवसायियों के मुताबिक दुपहिया वाहनों के 8-दस शोरूम पर धनतेरस के दिन 80 लाख से एक करोड़ रुपए तक के कारोबार का अनुमान है.
धनतेरस पर खरीदारी पुरानी परंपरा
धनतेरस पर सोने-चांदी के सिक्के, बर्तन, उपहार आदि खरीदने की वर्षों पुरानी परंपरा रही है. लिहाजा भारी संख्या में ग्राहक जिले भर के बाजारों में सुबह से ही गुलजार रहे. कई विक्रेताओं ने बताया कि धनतेरस पर इस बार वाहनों की अच्छी बिक्री हुई है.
बर्तन की दुकानों पर बनी रही भीड़
धनतेरस पर धातुओं की खरीद शुभ मानी जाती है, इसलिए बर्तन बाजार में धनतेरस पर िदन भर भीड़ लगी रही. एक अनुमान के मुताबिक धनतेरस पर बाजार में कुल 5 करोड़ से अधिक राशि का कारोबार होने का अनुमान लगाया जा रहा है.
एटीएम का खजाना हुआ खाली
धनतेरस पर खरीदी के लिए एटीएम से पैसे निकालने वाले उपभोक्ताओं का दिन भर तांता लगा रहा. कुछ एटीएम दोपहर से पूर्व ही खाली हो गए तो कुछ दोपहर बाद. धनतेरस के दिन 25 करोड़ से अधिक की नकदी निकाली गयी. वहीं कुछ एटीएम को दिन में एक से अधिक बार राशि डाले जाने की भी जानकारी मिल रही है. जिससे यह आंकड़ा और अधिक सटीक बैठ रहा है.

Next Article

Exit mobile version