बाइक चोरी की घटनाएं बढ़ी, पुलिस विफल

जदिया : थाना क्षेत्र में बाइक चोरी की घटना में लगातार वृद्धि हो रही है. तकरीबन डेढ़ माह के भीतर थाना क्षेत्र के अलग-अलग स्थानों से करीब आधा दर्जन से भी ज्यादा बाइक चोरी की घटना का पुलिस द्वारा अब तक उद्भेदन नहीं हो पाया है. रविवार की रात जदिया स्थित काली पूजा मेला से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 24, 2017 4:56 AM

जदिया : थाना क्षेत्र में बाइक चोरी की घटना में लगातार वृद्धि हो रही है. तकरीबन डेढ़ माह के भीतर थाना क्षेत्र के अलग-अलग स्थानों से करीब आधा दर्जन से भी ज्यादा बाइक चोरी की घटना का पुलिस द्वारा अब तक उद्भेदन नहीं हो पाया है. रविवार की रात जदिया स्थित काली पूजा मेला से एक साथ तीन बाइक की चोरी हो गयी. रविवार की रात कोरियापट्टी पश्चिम के खुट निवासी मो अली अकबर बाजार से घर जाने के दौरान मेला समीप अपनी बीआर 19सी/8820 नंबर की हौंडा ड्रीम योगा बाइक को खड़ी करने के 20 मिनट बाद वापस आये तो बाइक को गायब पाया.

वहीं दूसरी घटना जदिया पंचायत के वार्ड नंबर 13 निवासी राजीव कुमार के साथ घटित हुई. उन्होंने अपना बीआर 50 बी/5128 नंबर की स्पलेंडर प्रो बाइक को मेला स्थित पंचायत भवन समीप बाइक खड़ी कर सांस्कृतिक कार्यक्रम देखकर करीब आधे घंटे के बाद वापस लौटने पर बाइक को गायब पाया. जबकि तीसरी घटना जदिया पंचायत के वार्ड नंबर 10 निवासी प्रदीप राम के साथ हुई. प्रदीप राम मंदिर के समीप ही अपना बीआर 39 एच/4332 नंबर की बाइक खड़ी कर सांस्कृतिक कार्यक्रम देख रहे थे.

कार्यक्रम से लौटने के बाद उन्होंने अपना बाइक गायब पाया. घटना की जानकारी पीड़ित बाइक चालक ने मेला के आयोजक सह पूर्व जिप सदस्य श्याम यादव को दी. इसके बाद श्री यादव ने घटना की जानकारी से थानाध्यक्ष रजनीश कुमार केशरी को अवगत कराया. जानकारी मिलते ही थानाध्यक्ष पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर जायजा लिया. साथ ही संभावित जगहों पर छापेमारी की. लेकिन अब तक पुलिस को कामयाबी हासिल नहीं हुई.

Next Article

Exit mobile version